Haryana Result 2025: 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 91% बच्चे पास, कैथल के अर्पणदीप सिंह बने टॉपर; ये जिला रहा ऊपर
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 85.66 प्रतिशत रहा है। वहीं रोहतक जिला 88.76 पास प्रतिशत के साथ प्रदेशभर में आठवें स्थान पर रहा है। इसी तरह जींद पहले कैथल दूसरे और फतेहाबाद तीसरे स्थान पर रहा।

जागरण संवाददाता, रोहतक। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने आज 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 85.66 प्रतिशत रहा है। वहीं रोहतक जिला 88.76 पास प्रतिशत के साथ प्रदेशभर में आठवें स्थान पर रहा है।
वहीं परीक्षा परिणाम में जींद जिला 91.05 पास प्रतिशत के साथ पहले नंबर पर रहा है। कैथल 91.00 पास प्रतिशत के साथ दूसरे तथा 90.62 पास प्रतिशत के साथ फतेहाबाद तीसरे स्थान पर रहा है।
पिछले वर्ष रिकॉर्ड 27 दिन में जारी हुआ था परिणाम
पिछले वर्ष हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 27 दिन में ही जारी कर दिया गया था। परीक्षाएं 27 फरवरी से दो अप्रैल तक चलीं थीं। 30 अप्रैल को बोर्ड ने परीक्षा परिणाम ने जारी कर दिया था। वहीं इस बार परीक्षा संपन्न होने के 43 दिन बाद परीक्षा परिणाम जारी हुआ है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्योंमाजरा के अर्पणदीप सिंह ने टॉप टेन में प्रथम स्थान हासिल किया।
जिलावाइज पास प्रतिशत और प्रदेश स्तर पर रैंकिंग
हरियाणा में जींद जिले के 91.05 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इस तरह जिले ने पहला स्थान हासिल किया। दूसरे नंबर पर कैथल दूसरे स्थान पर रहा, यहां 91.00 फीसदी बच्चे उत्तीर्ण हुए। तीसरे नंबर पर फेतहा बाद रहा यहां पर 90.62 प्रतिशत बच्चा पास हुए। पानीपत 89.94 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर रहा। पांचवे स्थान पर चरखीदादरी रहा यहां पर 89.63 प्रतिशत बच्चे पास हुए
- रेवाड़ी 89.06 छठा
- हिसार 88.82 सातवां
- रोहतक 88.76 आठवां
- भिवानी 88.73 नौवां
- करनाल 88.55 दसवां
सीएम नायब सिंह सैनी ने दी बधाई
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने छात्र-छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर किए गए पोस्ट में लिखा, ''हरियाणा बोर्ड की 10+2 परीक्षा में उत्तीर्ण हुए समस्त छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई ! मैं सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी आगे चल कर अपने माता-पिता के साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रोशन करेंगे।''
''जो विद्यार्थी सफल नहीं हो पाए, वे बिल्कुल भी निराश न हों बल्कि और अधिक मेहनत करें ताकि भविष्य में उन्हें सफलता मिले तथा अपने सपने पूरे कर सकें।''
हरियाणा बोर्ड की 10+2 परीक्षा में उत्तीर्ण हुए समस्त छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई !
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) May 13, 2025
मैं सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी आगे चल कर अपने माता-पिता के साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रोशन करेंगे।
जो विद्यार्थी सफल नहीं हो पाए, वे…
यह भी पढ़ें- CRPF के जवान की याचिका पर HC का बड़ा फैसला, गंभीर बीमारी होने पर मिलेगी दिव्यांगता पेंशन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।