खेलों में हरियाणा की देश में अलग पहचान : डा. अंजना राव
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को खिलाड़ियों ने अलग-अलग स्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रोहतक :
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को खिलाड़ियों ने अलग-अलग स्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय चांसलर की प्रतिनिधि डा. अंजना राव ने शुभारंभ किया। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि वर्तमान युग में दिन प्रतिदिन खेलों का महत्व बढ़ता जा रहा है। इसलिए हमें अपने जीवन में पढ़ाई के साथ साथ खेलो को भी महत्व देना चाहिए। खेलों में हरियाणा की देश में अलग पहचान है। वीरवार को समापन होगा, जिसमें ओलिपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त मुख्यातिथि होंगे। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन दौड़, वालीबाल, थ्रोबाल के मुकाबले हुए। बैडमिटन, टेबल टेनिस में भी महिला व पुरूष खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। शाटपुट, जेवलिन थ्रो में भी कई रोचक मुकाबले देखने को मिलें। डा. यशपाल, डा. सुधीर मलिक, डा. विकास भारद्वाज, डा. मोनिका फौगाट ने संयोजन की भूमिका अदा की। साउथ ब्लाक ने नार्थ ब्लाक को हराया विश्वविद्यालय में साउथ ब्लाक और नार्थ ब्लाक टीम के बीच क्रिकेट मैच का शुभारंभ कुलपति डा. रमेश कुमार ने किया। नार्थ ब्लाक के कप्तान डा. रवि राणा ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने 110 रनों का लक्ष्य रखा, जिसमें डा. नवदीप बिसला के सर्वाधिक 40 रनों का योगदान रहा। साउथ ब्लाक की टीम ने कप्तान डा. अनिल डूडी में लक्ष्य को हासिल कर लिया। डा. बबलू शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उधर, थ्रोबाल में डा. सोनम बिसला की कप्तानी में नार्थ ब्लाक ने साउथ ब्लाक को हराया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।