हरियाणा सरकार के रडार पर आए अमित सैनी रोहतकिया, सिंगर का यह फेमस गाना हो गया बैन; YouTube पर थे 25 मिलियन व्यूज
हरियाणा सरकार ने हरियाणवी सिंगर अमित सैनी रोहतकिया (Singer Amit Saini Rohtakiya) के गाने यो रोहतक सै को बैन कर दिया है। यह फैसला गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों के खिलाफ सरकार की सख्ती के तहत लिया गया है। इससे पहले अमित सैनी का गाना एफिडेविट भी बैन किया गया था। यो रोहतक सै गाने को 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे।

जागरण संवाददाता, रोहतक। गन कल्चर को बढ़ाने वाले गानों के खिलाफ सरकार की सख्ती लगातार नजर आ रही है। हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के गानों के बाद अब अमित सैनी रोहतकिया (Amit Saini Rohtakiya) के एक और गाने 'यो रोहतक सै' को सरकार ने बैन कर दिया है।
इस गाने पर थे 25 मिलियन व्यूज
पिछले दिनों अमित सैनी के गाने ऐफिडेविट के बैन किए जाने के बाद सरकार ने अब उनका यह दूसरा गाना बैन किया है। अमित सैनी रोहतकिया के जिस गाने, यो रोहतक सै मेरे भाई, को सरकार ने बैन कर दिया है। उसके बड़ी संख्या में व्यूअर्स थे। करीब एक साल पहले गाए इस गाने के 25 मिलियन व्यूज हो चुके थे।
गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों पर सख्ती
बता दें कि गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों पर बैन लगाए जाने की मांग हरियाणा की अलग अलग खाप भी उठाती रही है। जिसके चलते सरकार की ओर से उन गानों को बैन किया जा रहा हैं जिनसे युवाओं में गन कल्चर को बढ़ावा मिलता है।
मासूम शर्मा के गानों को भी बैन कर चुकी है सरकार
इससे पहले मासूम शर्मा के गाने एक खटौला, को भी सरकार बैन कर चुकी है। वहीं, गन कल्चर के गानों को बैन किए जाने पर खाप ने खुशी भी प्रकट की है। रोहतक, झज्जर व सोनीपत की सर्व खाप पंचायत के प्रवक्ता जगबीर मलिक ने कहा कि गन कल्चर को बढ़ाने वाले हरियाणवी गानों को बैन किए जाने के लिए खापों ने सबसे पहले मांग उठाई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।