'नफे राठी वाला हाल कर दूंगा...', गैंगस्टर नंदू ने रोहतक के कारोबारी से मांगे 5 करोड़ रुपये; दहशत में आया परिवार
रोहतक में भाऊ गैंग के बाद अब नंदू गैंग ने कारोबारियों में दहशत फैला दी है। भिवानी स्टैंड निवासी सरदार अवतार सिंह कोचर उर्फ डोली सरदार से झज्जर के गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के नाम पर वाट्सएप कॉल कर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। धमकी देने वाले ने नफेसिंह राठी को मारने की बात भी कही।

जागरण संवाददाता, रोहतक। Haryana News: भाऊ गैंग के बाद अब नंदू गैंग ने कारोबारियों में दहशत फैलानी शुरू कर दी है। शहर के कारोबारी भिवानी स्टैंड निवासी सरदार अवतार सिंह कोचर उर्फ डोली सरदार को वाट्सएप कॉल कर झज्जर के गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के नाम पर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है।
धमकी देने वाले ने कहा कि मैं वही नंदू हूं, जिसने नफेसिंह राठी को मारा है। जिंदा रहना है तो पैसे का इंतजाम कर ले। हमें तुम्हारे पूरे परिवार का पता है। कौन कहां रहता है। बेटा हो या बेटी, सबका पता है। पैसे नहीं दिए तो अंजाम ठीक नहीं होगा। धमकी भरी कॉल और वाट्सएप पर आए रिकार्डिंग मैसेज सुनने के बाद डोली सरदार का पूरा परिवार सहम गया है।
पांच करोड़ की मांगी रंगदारी
मामले के बारे में एसपी को शिकायत दी गई। पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। अवतार सिंह कोचर ने एसपी को लिखित शिकायत में बताया कि 14 जुलाई को शाम करीब साढ़े सात बजे उनके पास विदेशी नंबर से वाट्सएप पर मैसेज आया। मैसेज में लिखा कि पांच करोड़ रुपये रंगदारी के दे दे नहीं तो तुझे, तेरे बेटे और बेटी को मार देंगे।
मैसेज करने वाले ने खुद को कपिल सांगवान उर्फ नंदू बताया है। डोली सरदार का कहना है कि आरोपित ने इसके बाद उनके पास फोन करके भी कहा है कि मैं वही नंदू बोल रहा हूं, जिसने नफेसिंह राठी को मरवाया है।
डोली सरदार ने बताया कि बदमाशों ने मंगलवार की रात को उनकी बेटी के पास भी कॉल कर धमकी दी है कि अपने पिता को समझा ले। पैसे दे देगा। नहीं तो जान से मार देंगे। कारोबारी की बेटी की ओर से मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस को दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।