Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीआरएम स्कीम के तहत विभिन्न कृषि यंत्रों पर मिलेगा अनुदान : डीसी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 19 Aug 2021 11:55 PM (IST)

    जागरण संवाददाता रोहतक डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने कहा है कि वर्ष 2021-22 में कृषि एवं

    Hero Image
    सीआरएम स्कीम के तहत विभिन्न कृषि यंत्रों पर मिलेगा अनुदान : डीसी

    जागरण संवाददाता, रोहतक : डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने कहा है कि वर्ष 2021-22 में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से कृषि मशीनीकरण को बढ़ावा देने के लिए फसल प्रबंधन (सीआरएम) योजना के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है। योजना के तहत कृषि यंत्रो जैसे कि स्ट्रस बेलर, सुपर प्रबंधन प्रणाली, हैप्पी सीडर, पैडी स्ट्रा चापर/मल्चर/श्रेडर, रोटरी स्लेशर/शर्ब मास्टर, रिवेर्सिब्ल एमबीप्लो, सुपर सीडर, जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, रिपर कम बाइंडर/ट्रैक्टर चालित क्राप रिपर /स्वयं चालित क्राप रीपर पर अनुदान का लाभ लेने हेतु इच्छुक किसान, विभाग की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें पंजीकृत किसान समूह, किसान उत्पादक संगठन को कस्टम हायरिग सेंटर स्थापित करने के लिए 80 प्रतिशत व व्यक्तिगत श्रेणी में अधिकतम 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि किसान उक्त यंत्रों में से अलग अलग तरह के किन्हीं तीन यंत्रों हेतु आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसान ने उसी कृषि यंत्र पर पिछले दो साल में अनुदान का लाभ ना लिया हो। ट्रैक्टर चालित कृषि यंत्र पर अनुदान हेतु किसान के पास हरियाणा राज्य में पंजीकृत अपना ट्रेक्टर होना अनिवार्य है। किसान का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत होना अनिवार्य है।

    सहायक कृषि अभियंता विजय कुमार कुंडू ने बताया है कि कृषि यंत्रों पर अनुदान लेने के इच्छुक किसान विभाग की उपरोक्त वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन सात सितंबर तक कर सकते है। कस्टम हायरिग सेंटर स्थापना हेतु रेड व येलो जोन वाले गांव को वरीयता दी जाएगी। कस्टम हायरिग सेंटर की स्थापना हेतु 15 लाख रुपये तक के कम से कम तीन व अधिक से अधिक पांच प्रकार के कृषि यंत्र ले सकते हैं।