Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दयानंद मठ में आज मुख्य अतिथि होंगे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, कार्यक्रम की तैयारियां पूरी

    पंडित लेखराम आर्य के बलिदान दिवस पर दयानंद मठ में रविवार को होने वाले कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे जबकि गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। वहीं राजस्थान के सीकर से सांसद स्वामी सुमेधानंद विशिष्ट अतिथि होंगे।

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 05 Mar 2022 07:54 PM (IST)
    Hero Image
    दयानंद मठ में आज मुख्य अतिथि होंगे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, कार्यक्रम की तैयारियां पूरी

    जागरण संवाददाता, रोहतक : पंडित लेखराम आर्य के बलिदान दिवस पर दयानंद मठ में रविवार को होने वाले कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे जबकि गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। वहीं, राजस्थान के सीकर से सांसद स्वामी सुमेधानंद विशिष्ट अतिथि होंगे। मठ के संचालक एवं आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान रामपाल आर्य ने इस कार्यक्रम को लेकर शनिवार को तैयारियां पूरी होने का दावा किया। मास्टर रामपाल आर्य ने मंच व नवनिर्मित यज्ञशाला का जायजा लिया और टीम के सदस्यों व कारीगरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्य ने बताया कि दयानंद मठ में सुबह नौ यज्ञ होगा और फिर दोपहर बाद एक बजे तक कार्यक्रम चलेगा। जिसमें अतिथियों के अलावा प्रदेश भर से अनेक संन्यासी, विद्वान व भजनोपदेशक भी भाग लेंगे। जिनमें मुख्य रूप से स्वामी प्रणवानंद गुरुकुल गौतमनगर (दिल्ली), स्वामी देवव्रत संचालक सार्वदेशिक आर्य वीर दल, स्वामी विदेह योगी (कुरुक्षेत्र), स्वामी सुखानंद (फतुही, राजस्थान), स्वामी धर्मदेव गुरुकुल पिल्लूखेड़ा (जींद), राजवीर सिंह कुलपति महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक, रूपकिशोर कुलपति गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार, प्रकाश आर्य मंत्री सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा, आचार्य सत्यजीत मंत्री परोपकारिणी सभा अजमेर, विनय आर्य मंत्री दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा, किशनलाल गहलोत उपप्रधान आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान, सुरेंद्र कुमार पूर्व कुलपति गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार, सुरेंद्र कुमार अध्यक्ष संस्कृत विभाग महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक, प्रो. विनय वेदालंकार गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार, आचार्य सुकामा कन्या गुरुकुल रुड़की (रोहतक), आचार्या जयावती गुरुकुल पंचगांव (भिवानी), आचार्य हरिदत्त गुरुकुल भैयापुर लाढौत (रोहतक), आचार्य ऋषिपाल गुरुकुल इन्द्रप्रस्थ फरीदाबाद, डा. प्रमोद योगार्थी श्रीमदयानंद ब्राह्म महाविद्यालय हिसार आदि शामिल हैं। कार्यक्रम को लेकर शनिवार को दिनभर तैयारियों जोरशोर से चलती रही।