Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है गोकर्ण तीर्थ स्थल : मनीष ग्रोवर

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 10 Jan 2018 03:02 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, रोहतक : गोकर्ण तीर्थ स्थल देश के लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है और ...और पढ़ें

    Hero Image
    लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है गोकर्ण तीर्थ स्थल : मनीष ग्रोवर

    जागरण संवाददाता, रोहतक :

    गोकर्ण तीर्थ स्थल देश के लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है और देश के विभिन्न भागों से लोग यहां आकर अपने जीवन की सफलता के लिए आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। यह बात सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कही। वे मंगलवार को गोकर्ण तीर्थ स्थल के महंत बाबा लक्ष्मणपुरी की 23वीं पुण्यतिथि के अवसर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने महामंडलेश्वर बाबा कपिलपुरी व बाबा कमलपुरी से आशीर्वाद भी प्राप्त किया। डेरे में लगे मेले में मंगलवार को भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। यहां एनआरआइ सहित उत्तर भारत के विभिन्न भागों से साधू व श्रद्धालु यहां पहुंचे। आस्था के इस केंद्र में मंगलवार को दिनभर साधू व श्रद्धालु जुटे रहे। इस अवसर पर भाजपा नेता मनमोहन गोयल, पवन आहुजा, मनोज मक्कड़, गुलशन निझावन, अशोक गुलाटी, राजेश लुम्बा टीनू, मदन गुलाटी, अवतार ¨सह, विद्यासागर काला, हरबंस लाल खट्टर, सोमनाथ शर्मा, सुंदर नागपाल, सोम मलिक, राजकमल सहगल, रमेश सहगल व सुरेश सहगल आदि उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा ने देश में बनाई डेरे की पहचान

    महामंडलेश्वर बाबा कपिलपुरी ने कहा कि बाबा लक्ष्मणपुरी की तपस्या के चलते रोहतक के इस डेरे की पहचान पूरे देशभर में बनी हुई है। उन्होंने कहा कि मानव जाति की भलाई के लिए बाबा लक्ष्मणपुरी की याद में भंडारे व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर किया जाता है। उन्होंने कहा कि बाबा लक्ष्मणपुरी द्वारा स्थापित किया गया यह डेरा न केवल लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है बल्कि इस डेरे के सहयोग से जनकल्याण के अनेक कार्यों को भी पूरा किया जाता है।

    डेरे में लगाया निश्शुल्क हेल्थ चेकअप

    बाबा लक्ष्मणपुरी की पुण्यतिथि के अवसर पर डेरा परिसर में मंगलवार को निश्शुल्क हेल्थ चेकअप शिविर लगाया गया। वहीं दिल्ली के अस्पताल की ओर से हड्डियों के रोगियों की जांच का शिविर भी लगाया गया है। इसके अलावा दिल के रोगियों की जांच भी यहां की गई है और नेत्रदान करने वाले लोगों के नाम भी पंजीकृत किए गए हैं। उन्होंने देशभर से आए साधु संतों को मान स्वरूप दान दक्षिणा देकर उन्हें सम्मानित भी किया।

    रक्तदाताओं को हेलमेट भेंट कर दिया संदेश

    इस अवसर पर डेरा प्ररिसर में जनेसवा समिति व लायंस क्लब के सहयोग से रक्तदान शिविर भी लगाया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिविर में 134 युवाओं ने रक्तदान किया। जिनको सड़क सुरक्षा का संदेश देने हुए हेलमेट भी भेंट किए गए, ताकि सड़क हादसों की रोकथाम की जा सके।

    डेरे के बाहर लगी दुकानें

    ब्रह्मलीन बाबा लक्ष्मणपुरी की पुण्यतिथि के अवसर पर डेरे में लगे मेले में अनेक फुटकर दुकानें लगाई गई। जहां से श्रद्धालुओं ने अनेक वस्तुओं की खरीदारी की। बच्चों ने जहां खिलौनों की खरीदारी की वहीं महिलाओं ने श्रंगार के सामान की खरीदारी की। वहीं अलग अलग स्थानों पर भंडारा भी लगाया गया जहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

    ------------------

    वे मूल रूप से रोहतक के चमेली मार्केट क्षेत्र से हैं। लेकिन शादी के बाद 25 साल से कनाडा रहती है। जब भी बाबा लक्ष्मणपुरी की पुण्यतिथि या कोई अन्य कार्यक्रम डेरे में होता है तो यहां जरूर पहुंचती हैं। डेरे के प्रति उनके सहित पूरे परिवार की आस्था है।

    - ममता गोयल, कनाडा से आई श्रद्धालु।