Haryana News: गैंगस्टर सन्नी रिटौली के चाचा की 13 गोली मारकर हत्या, भाऊ गैंग पर शक; 3 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
रोहतक के रिटौली गांव में 35 वर्षीय अनिल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना बेरी रोड पर हुई जब अनिल खेत जा रहा था। पुलिस इसे गैंगवार से जोड़कर देख रही है जिसमें हिमांशु भाऊ और सन्नी रिटौली गैंग शामिल हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। परिजनों के अनुसार अनिल रोजाना सुबह खेत में सैर के लिए जाता था।

जागरण संवाददाता, रोहतक। जिले के गांव रिटौली तीन साल बाद फिर सुबह ही गोलियां की गनगनाहट से गूंज उठा। रिटौली गांव में बेरी रोड खेत में जा रहे 35 वर्षीय अनिल पुत्र रामकिशन की करीब 13 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। हत्या को गांव के ही गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और सन्नी रिटौली के बीच चल रही गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है।
क्योंकि इन दोनों गैंगों के बीच पहले भी दो हत्याएं हो चुकी हैं। गैंगस्टर सन्नी पर बेरी में एक बार फायरिंग की गई थी,जिसमें वो बच गया था।
पुलिस ने अनिल के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआइएमएस के शवगृह में रखवा दिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना शिवाजी कालोनी प्रभारी राकेश सैनी, सीआइए वन प्रभारी कुलदीप कादायान और सीआइए टू प्रभारी सतीश कादयान मौके पर पहुंची।
पुलिस आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान के प्रयास में लगी हुई है। एफएसएल प्रभारी डा. सरोज दहिया मलिक की टीम ने भी मौके पहुंचकर साक्ष्य जुटाए है।
हर रोज सुबह खेत में जाता था अनिल
स्वजन के अनुसार अनिल हर रोज सुबह छह से सात बजे के बीच में बेरी रोड पर पास स्थित खेत में सैर के लिए जाता था। रविवार की सुबह भी अनिल हर रोज की तरह पैदल ही खेत के लिए निकला था। जब वो गांव के बसस्टैँंड से निकला तो रास्ते में दो बाइकों पर सवार होकर आए तीन युवकों ने अनिल पर गोली बरसानी शुरू कर दी। करीब 13 गोलियां अनिल के शरीर में लगी है।
जबकि 18 से ज्यादा राउंड फायर किए गए है। गोलियां की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जब आरोपित मौके से फरार हो गए। राहगीरों ने अनिल के स्वजन को घटना के बारे में सूचित किया। सूचना मिलने के बाद स्वजन मौके पर पहुंचे तो तब तक अनिल की मौत हो चुकी थी।
गांव रिटौली के अनिल की गोलियां मारकर हत्या की गई है। स्वजन के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। सीआइए की टीमें आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान के प्रयास में लगी हुई है। पुलिस कर एंगल पर जांच कर रही है।
-राकेश सैनी, प्रभारी थाना शिवाजी कालोनी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।