Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाल-बाल बचे पूर्व कबड्डी कैप्टन दीपक हुड्डा, हरिद्वार में नहाने के दौरान पैर फिसलने से गंगा में बहे; ऐसे बची जान

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 11:42 PM (IST)

    रोहतक के कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा हरिद्वार में गंगा में बह गए लेकिन उत्तराखंड पुलिस की रेस्क्यू टीम ने उन्हें बचा लिया। हुड्डा जो पहले भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान थे अपने चाचा और एक दोस्त के साथ हरिद्वार गए थे। नहाते समय उनका पैर फिसल गया और वे पानी में बह गए।

    Hero Image
    हरिद्वार में नहाने गए भारतीय कबड्डी के पूर्व कैप्टन दीपक हुड्डा पैर फिसलने से गंगा में बहे।

    जागरण संवाददाता, रोहतक। हरियाणा के रोहतक जिले के निवासी भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कैप्टन दीपक हुड्डा हरिद्वार में गंगा के तेज बहाव में बह गए। उत्तराखंड पुलिस की रेस्क्यू टीम ने उन्हें बचाया है। उत्तराखंड पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर भी एक वीडियो शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसमें रेस्क्यू टीम की ओर से दीपक हुड्डा को बचाने का दावा किया गया है। इस बारे में दीपक हुड्डा का कहना है कि वे हरिद्वार में अपने चाचा और एक साथी के साथ गए थे। वहां नहाते वक्त बेल को छोड़कर थोड़ा आगे गए तो पैर फिसल गया। पानी का बहाव बहुत ज्यादा था। उसी वक्त पास में ही स्थित उत्तराखंड पुलिस की रेस्क्यू टीम ने उन्हें बचा लिया। उन्होंने उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद किया।

    दीपक हुड्डा हरियाणा में भाजपा के नेता और बाक्सर स्वीटी बूरा के पति हैं। उत्तराखंड पुलिस की ओर से बुधवार 23 जुलाई की शाम 4 बजकर 20 मिनट पर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया गया। जिसमें दिख रहा है कि दीपक हुड्डा को रेस्क्यू किया जा रहा है।

    कौन हैं दीपक हुड्डा?

    चमारिया गांव निवासी दीपक हुड्डा ने 2009 में कबड्डी खेलना शुरू किया था। इसके बाद वह कबड्डी में बड़ा नाम कमाते हुए एशियन खेलों में गोल्ड मेडलिस्ट बने और भारतीय कबड्डी टीम कप्तान भी रहे। दीपक ने 12 फरवरी 2024 को रोहतक में भाजपा का दामन थामा था। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी स्वीटी बूरा भी थीं।

    इसके बाद भाजपा ने विधानसभा चुनाव में उन्हें रोहतक की महम सीट से टिकट दिया, लेकिन कांग्रेस के बलराम दांगी ने उन्हें हरा दिया। अब मार्च 2025 से हुड्डा की पत्नी स्वीटी बूरा ने हिसार में दीपक पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने की एफआईआर दर्ज करवाई थी। ये मामला भी कई दिनों तक चर्चा में रहा था।