Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हरियाणा में बदमाशों के हौसले बुलंद! रोहतक में शराब ठेके पर फायरिंग; फोन कर ठेकेदार से मांगी रंगदारी

    Updated: Fri, 17 Oct 2025 06:08 AM (IST)

    रोहतक के महम में एक शराब ठेके के सेल्समैन को गोली मार दी गई। ठेकेदार ने आरोप लगाया है कि सैमाण के सुमित उर्फ छोटा ने रंगदारी मांगी थी और धमकी दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ठेकेदार ने बताया कि पुराने साझेदार मनीष से विवाद के चलते यह हमला हुआ। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

    Hero Image

    महम में शराब ठेके पर गोलीबारी, रंगदारी मांगने का आरोप

    जागरण संवाददाता, हतक/महममहम के गांव भैणी सुरजन में शराब ठेके के सेल्समैन मनोज को गांव भैणी सुरजन निवासी मनीष ने बुधवार शाम करीब सात बजे दो गोली मार दी। मनोज पीजीआइ में उपचाराधीन है। एक गोली हाथ में व एक पेट में लगी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब ठेकेदार ने आरोप लगाया है कि उसे सैमाण निवासी सुमित उर्फ छोटा ने फोन कर धमकी देकर मंथली की मांग की है। ठेकेदार का आरोप सुमित के साथ उसका पूर्व का साझेदार भी मिला हुआ है। उसी ने सेल्समैन को गोली मारी है। महम थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।

    शराब ठेकेदार सुखपुरा चौक स्थित राजीव कालोनी निवासी अंशुल ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसने ग्लोबल श्री श्याम वाइंस के ठेके ले रखे हैं। उसके ठेके गांव सैमानभैणी सुरजन तहसील महम में है। इन ठेकों के कारोबार में गांव भैणी सुरजन निवासी मनीष भी साझेदार था, उसने मनीष के साथ पैसों के लेन-देन को लेकर इन ठेकों की साझेदारी तोड़ ली। इस साझेदारी के टूटने के कारण मनीष उसे रंजिश रखने लग गया।

    इस रंजिश को लेकर मनीष ने सुमित उर्फ छोटा से उसके पास फोन करवाया। सुमित ने फोन पर मंथली मांगी और जाने से मारने की धमकी दी । 15 अक्टूबर को सेल्समैन मनोज ठेके पर था। मनीष अपने भाई विकास व अन्य दो अन्य व्यक्तियों के साथ ठेके पर आया।

    मनीष के साथ दो व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आए और मनीष का भाई विकास पहले से ही ठेके पर रैकी कर रहा था। उन्होंने सेल्समैन मनोज पर जान से मारने की नियत से ताबड़-तोड़ गोलियां चला दी। गली लगने से सेल्समैन मनोज घायल हो गया।

    पुलिस के मुताबिक गांव सैमाण निवासी सुमित उर्फ छोटा यह गैंगस्टर विकास उर्फ मटरी के सगे चाचा का लडका है। यह करीब 10 महीने पहले जिला कारागार हिसार से जमानत पर आया था। सुमित उर्फ छोटा उर्फ ढिल्ला निवासी गांव सैमाण पर 14 मुकदमें दर्ज हैं, जो हत्या, लूट, छीना-झपटी, लड़ाई-झगड़ा के है। 20 मई 2025 को महम-गोहाना रोड पर नजदीक नया बस स्टैंडमहम पर स्थित शराब ठेके पर भी फायरिंग करवाई थी।

    शराब ठेकेदार के बयान के आधार पर मामले में केस दर्ज कर लिया है। गैंगस्टरसुमित उर्फ छोटा समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में सीसीटीवीफुटेज भी चैक की जा रही है। - सुभाष सिंह, प्रभारी, महम थाना।