रोहतक में बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या, वारदात के तीन घंटे बाद पुलिस से आरोपियों की मुठभेड़; दो को लगी गोली
रोहतक के बलियाना गांव में पुरानी रंजिश के चलते बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना दो साल पहले हुए एक दुकानदार की हत्या से जुड़ी है, जिसमें मृतक का बड़ा बेटा आरोपी है और जेल में बंद है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रोहतक में बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या। सांकेतिक फोटो
जागरण संवाददाता, रोहतक। जिले के गांव बलियाना में शुक्रवार दोपहर रंजिश के चलते बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने वारदात के तीन घंटे बाद सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। घटना दो वर्ष पुराने दुकानदार हत्या मामले से जुड़ी बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार गांव निवासी धर्मवीर उर्फ पिल्लू (58) घर पर थे, जबकि उनका बेटा दीपक उर्फ टीनू (22) पड़ोस में ही गांव के चौकीदार की बैठक में गया था। दोपहर करीब तीन बजे एक कार में सवार पांच युवक गांव पहुंचे। इनमें से तीन युवक धर्मवीर के घर में घुसे और उन पर गोलियां चलाईं। थोड़ी देर बाद दीपक को भी चौकीदार के घर में घुसकर उन्हीं युवकों ने गोली मार दी।
दोनों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मामले की रंजिश दो साल पहले गांव में ही हुए दुकानदार जगबीर हत्याकांड से जुड़ी सामने आई है। उस हत्याकांड में धर्मवीर का बड़ा बेटा सागर मुख्य आरोपी है और वह इस समय जेल में बंद है।
दूसरी ओर पुलिस ने वारदात की सूचना मिलने के बाद आरोपितों के पीछे टीम लगा दी थी। रोहतक पुलिस को आरोपितों के सोनीपत क्षेत्र में जाने का पता चला तो उन्होंने सोनीपत पुलिस को अलर्ट किया। इसके बाद सोनीपत पुलिस की एक टीम ने झरोठी टोल के पास आरोपितों की कार रोकने का प्रयास किया।
पुलिस के अनुसार कार सवार दो युवकों ने टीम पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों युवकों को टांग में गोली लगी। दोनों की पहचान बलियाना गांव के निवासी सन्नी (19) और हिमांशु (19) के रूप में हुई है। हिमांशु के दोनों पांव में एक-एक गोली लगी है। तीन अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।
हिमांशु बलियाना के जगबीर का भतीजा है। ग्रामीणों ने बताया कि धर्मवीर के तीन बच्चे थे। बड़ा बेटा सागर जेल में है। वहीं करीब चार माह पहले धर्मबीर की बड़ी बेटी ने प्रेम विवाह कर लिया था। तब धर्मबीर की पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी। अब परिवार में धर्मवीर और उसका छोटा बेटा दीपक ही बचे थे। दीपक रोहतक आइएमटी की एक फैक्टरी में काम करता था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।