Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farmer Protest: खनौरी बॉर्डर में घायल हुए किसान को PGI चंडीगढ़ किया गया शिफ्ट, परिजनों ने कहा- पुलिस से डर...

    By Rahul Kumar Edited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Sun, 25 Feb 2024 02:15 AM (IST)

    पंजाब के संगरूर जिले के नवा गांव निवासी प्रीतपाल को किसान आंदोलन दौरान खनौरी बार्डर पर घायल हो गया था और अब उसे पीजीआई रोहतक से चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। शनिवार दोपहर बाद उसे एंबुलैंस में चंडीगढ़ भेजा गया। इस मामलें में दोनों प्रदेश के मुख्य सचिव ने एक दूसरे को पत्र भी लिखा। प्रीतपाल को लेकर पंजाब सरकार और स्वजन ने शिफ्ट करने की मांग की थी।

    Hero Image
    खनौरी बॉर्डर में घायल हुए किसान को PGI चंडीगढ़ शिफ्ट कर दिया गया है (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, रोहतक। किसान आंदोलन दौरान खनौरी बार्डर पर घायल हुए पंजाब के संगरूर जिले के नवा गांव निवासी प्रीतपाल को अब पीजीआई रोहतक से चंडीगढ़ में रेफर कर दिया गया। शनिवार दोपहर बाद उसे एंबुलैंस में चंडीगढ़ भेजा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसकी एक टांग में फ्रैक्चर बताया जा रहा है। पंजाब सरकार और स्वजन की ओर से प्रीतपाल को रोहतक पीजीआई से शिफ्ट करने की मांग की गई थी।

    दोनों प्रदेश के मुख्य सचिव ने लिखा पत्र

    मामला दोनों प्रदेश के मुख्य सचिव की ओर से एक दूसरे को पत्र लिखने तक पहुंचा था। शनिवार को कोर्ट के आदेश पर प्रीतपाल को रोहतक से चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया।

    प्रीतपाल के भाई जसप्रीत और ताऊ जरनैल सिंह ने बताया कि पीजीआई रोहतक में इलाज को लेकर उन्हें कोई समस्या नहीं थी। चिकित्सक बेहतर इलाज दे रहे थे। लेकिन जिस प्रकार पुलिस ने सुरक्षा के नाम पर सभी को रोक रखा था उससे प्रीतपाल डरा हुआ था।

    घायल प्रीतपाल का विशेष बोर्ड की निगरानी में चल रहा था उपचार

    घायल 26 वर्षीय प्रीतपाल का रोहतक पीजीआई में विशेष बोर्ड की निगरानी में उपचार चल रहा था। उसकी हालात पर एमएस डा. कुंदन मित्तल की अध्यक्षता में बनाए तीन अन्य चिकित्सकों का बोर्ड नजर रखते हुए निर्णय ले रहा था।

    comedy show banner
    comedy show banner