Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनलाइन प्रोडक्ट में फर्जीवाड़ा, असली पैकेट में नकली सामान

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 05 Jan 2021 07:40 AM (IST)

    यदि आप भी आनलाइन सामान मंगाते हैं तो सतर्क रहिए कहीं ऐसा ना हो कि आपने मोबाइल फोन बुक किया हो और डिलीवरी के समय पैकेट के अंदर साबुन या अन्य सामान मिले।

    Hero Image
    आनलाइन प्रोडक्ट में फर्जीवाड़ा, असली पैकेट में नकली सामान

    जागरण संवाददाता, रोहतक : यदि आप भी आनलाइन सामान मंगाते हैं तो सतर्क रहिए, कहीं ऐसा ना हो कि आपने मोबाइल फोन बुक किया हो और डिलीवरी के समय पैकेट के अंदर साबुन या अन्य सामान मिले। पिछले कुछ माह में ऐसे कई मामले आ चुके हैं, जिसमें आनलाइन प्रोडक्ट में धोखाधड़ी की गई। कंपनी की तरफ से आपको ऑरिजनल प्रोडक्ट डिलीवर होगा, लेकिन बीच रास्ते में वह कहां पर नकली प्रोडक्ट हो जाए कुछ पता नहीं। इसलिए किसी भी प्रोडक्ट की बुकिग से लेकर उसकी डिलीवरी लेते समय भी सतर्क रहना जरूरी है। अन्यथा आप भी ठगी के शिकार हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्टर-2 निवासी सचिन ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने एक मोबाइल बुक किया था। जिसका आनलाइन पेमेंट भी कर दिया गया। चार दिन बाद जब डिलीवरी मिली तो उसने पैकेट खोलकर देखा, जिसके अंदर मोबाइल की बजाय दो साबुन मिले। पीड़ित ने तुरंत डिलीवरी ब्वाय को वह पैकेट वापस कर दिया। जिसके बाद कंपनी को भी शिकायत की। हालांकि अभी तक उसे मोबाइल की डिलीवरी नहीं हो सकी।

    गांधी कैंप की रहने वाली सुशीला ने पिछले माह एक ब्रांडिड कंपनी का हेयर स्टेटनर बुक किया था। पांच दिन बाद उसकी डिलीवरी मिल गई। इसके बाद जब पैकेट खोलकर देखा तो उसमें ब्रांडिड कंपनी के हेयर स्टेटनर की बजाय एक नकली हेयर स्टेटनर मिला। पीड़िता की तरफ से कंपनी के कस्टमर केयर पर कॉल किया गया, लेकिन इतने दिन बीतने के बाद भी अभी तक कोई रिस्पॉस नहीं मिला।

    केस : 3

    शीला बाईपास के नजदीक रहने वाले देशराज ने बताया कि करीब 25 दिन पहले उसने एक कंपनी के जूते आनलाइन बुक किए थे। जिनकी कीमत 3300 रुपये थी। उसने आनलाइन भुगतान भी कर दिया। डिलीवरी के बाद पता चला कि ब्रांडिड कंपनी के जूतों की बजाय उनकी कॉपी भेज दी गई। पीड़ित ने कंपनी को शिकायत कर जूते वापस भेज दिए, लेकिन अभी तक भी ना जूते मिले और ना ही उसके रुपये वापस दिए गए। ऐसे भी होता है फर्जीवाड़ा

    पिछले माह सुखपुरा चौक स्थित एक कोरियर कंपनी के कर्मचारियों ने भी अलग तरीके का फर्जीवाड़ा पकड़ा था। सेक्टर की रहने वाली एक महिला बार-बार कुछ ना कुछ सामान आनलाइन मंगाती थी। जिसके बाद उसने कोरियर ब्वॉय को लालच दिया कि वह पैकेट के अंदर से असली सामान निकालकर नकली सामान पैक कर देगी और उसे वापस लौटा देगी। इसके बाद कंपनी के कर्मचारियों ने उसे रंगेहाथ पकड़ा था, जिसके साथ दो युवक भी पकड़े गए थे। यह बरते सावधानी

    - कोई भी सामान ऑनलाइन बुक करते समय ध्यान रखे कि वह कंपनी की असली वेबसाइट है या फिर कोई ठग उसे चला रहा है।

    - प्रयास रहे कि आनलाइन बुक किए गए सामान की डिलीवरी लेते समय उसे चेक करें और तभी उसका पेमेंट करें।

    - अगर डिलीवरी के समय पैकेट पर संदेह है तो कोरियर ब्वॉय के सामने ही उसे खोलकर देख लें।

    - यदि शिकायत के बाद भी कंपनी कोई रिस्पॉस नहीं देती तो उपभोक्ता फोरम में शिकायत की जा सकती है।

    comedy show banner
    comedy show banner