एमडीयू में पकड़ा फर्जी परीक्षार्थी, पुलिस को सौंपा
- एमबीए दो वर्षीय पाठ्यक्रम में दूसरे की जगह दे रहा था आरोपित प्रवेश परीक्षा - विश्वविद्यालय में छह स्नातकोत्तर की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सैकड़ों अभ्यर्थी हुए शामिल

जागरण संवाददाता, रोहतक :
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों एमए-लोक प्रशासन, फैकल्टी आफ लाइफ साइंसेज, एमबीए, एमकाम, एमए-समाजशास्त्र तथा एमएससी-फारेंसिक साइंस की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। इमसार में बने परीक्षा केंद्र में कुलसचिव और डीन अकेडमिक अफेयर्स की टीम ने जांच के दौरान एमबीए दो वर्षीय पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी को काबू किया। विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मियों ने आरोपित को पीजीआइएमएस थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। परीक्षार्थी मोहित की जगह विशाल नाम का युवक प्रवेश परीक्षा देने पहुंचा था। आरोपित विश्वविद्यालय में ही शोधार्थी बताया जा रहा है। जांच टीम को संदेह होने पर आरोपित से परीक्षा केंद्र में पहचान-पत्र मांगा तो उसके पास नहीं मिला, जिसके कारण पकड़ा गया।
परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का दौरा कर इन प्रवेश परीक्षाओं की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षाएं सुचारू एवं शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई। एमए लोक प्रशासन में 318 विद्यार्थियों ने आनलाइन आवेदन किया था, जिसमें 252 परीक्षा देने पहुंचे तथा 66 गैरहाजिर रहें। इसी तरह जीव विज्ञान समूह (फैकल्टी आफ लाइफ सांइसेज) की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 1966 ने आनलाइन आवेदन किया था। 1596 ने परीक्षा दी व 370 अनुपस्थित रहे। इमसार तथा एमडीयू-सीपीएएस, गुरुग्राम के मैनेजमेंट ग्रुप की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए इमसार के लिए 1554 तथा सीपीएएएस में 395 ने आवेदन किया था। इमसार में 1112 ने परीक्षा दी जबकि 442 अनुपस्थित रहे। इसी तरह सीपीएएस में 254 ने परीक्षा दी जबकि 141 गैरहाजिर रहे। एमकाम में 1940 ने आवेदन किया था। परीक्षा देने 1486 पहुंचे व 454 गैरहाजिर रहे। एमए-समाजशास्त्र में 431 आवेदन आए थे। 327 ने परीक्षा दी व 104 गैरहाजिर रहे। इसी तरह एमएससी-फारेंसिक साइंस की प्रवेश परीक्षाओं के लिए 275 आवेदन आए थे, जिनमें से 207 ही परीक्षी देने पहुंचे। 68 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में गैरहाजिर रहे। एमडीयू में रही पूरा दिन चहल-पहल:
विश्वविद्यालय परिसर में पीजी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के चलते काफी संख्या में परीक्षार्थी और उनके अभिभावक पहुंचे। दोपहर को एमडीयू के गेट नंबर एक और दो के बाहर वाहनों का जाम लग गया। राहगीरों को जाम में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने गेट नंबर-एक को भी खोल दिया था ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। विश्वविद्यालय में काफी चहल-पहल देखने को मिली। विश्वविद्यालय परिसर की हरियाली व स्वच्छता से प्रभावित होकर परीक्षार्थी व उनके अभिभावक फोटोग्राफी व सेल्फी लेते नजर आएं। आज होगी इन पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं
रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में 24 अगस्त को एमएससी-केमिस्ट्री, एमए-जनर्लिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, एमएससी-मैथेमेटिक्स तथा मैथेमेटिक्स विद कंप्यूटर साइंस, एमएससी-फिजिक्स, एमए-साइकोलोजी, एमए-एप्लाइड साइकोलोजी की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि 24 अगस्त को प्रात: दस बजे से 11:15 बजे तक एमएससी-केमिस्ट्री की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। एमए-जनर्लिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन की प्रवेश परीक्षा दोपहर 12:30 बजे से 1:45 बजे तक आयोजित की जाएगी। गणित विभाग के पाठ्यक्रमों एमएससी-मैथेमेटिक्स तथा मैथेमेटिक्स विद कंप्यूटर साइंस की प्रवेश परीक्षा 24 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे से 1:45 बजे तक आयोजित की जाएगी।
भौतिकी विभाग में एमएससी-फिजिक्स की प्रवेश परीक्षा अपराह्न तीन बजे से 4:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। मनोविज्ञान विभाग के पाठ्यक्रमों एमए-साइकालोजी तथा एमए-एप्लाइड साइकोलोजी की प्रवेश परीक्षा तीन बजे से 4:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।