Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर और लिफ्ट की जल्द मिलेगी सुविधा

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 05 Aug 2019 06:40 AM (IST)

    रोहतक करीब दो वर्षो से रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर और लिफ्ट की मांग क ...और पढ़ें

    Hero Image
    रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर और लिफ्ट की जल्द मिलेगी सुविधा

    जागरण संवाददाता, रोहतक : करीब दो वर्षो से रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर और लिफ्ट की मांग कर रहे यात्रियों को अब राहत मिलने की उम्मीद जगी है। बताया जा रहा है कि विभाग इस प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगाते हुए शीघ्र ही टेंडर जारी करेगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद संभव है कि इस वर्ष के अंत तक स्टेशन पर काम भी शुरू हो जाएगा। इससे प्रतिदिन जान जोखिम में डालकर प्लेटफार्म बदलने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहतक रेलवे स्टेशन को सरकार ने ए ग्रेड का दर्जा दिया है। इसके बाद भी अभी तक यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाओं का टोटा बना हुआ है। स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए न तो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और न ही एस्केलेटर या लिफ्ट की सुविधा है। इससे और कई यात्री जान जोखिम में डालकर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार करते हैं। दिव्यांग और सीढि़या चढ़ने में असमर्थ यात्री प्लेटफार्म के एक छोर पर ट्रैक पर बने रैंप से घूमते हुए दूसरे प्लेटफार्म पर पहुंचते हैं।

    जल्द ही यात्रियों को इन परेशानियों से निजात मिलने की उम्मीद जगी है। रेलवे ने सीसीटीवी कैमरे लगाने की फाइल को पास करते हुए जल्द ही कैमरे लगाने के आदेश दिए थे। अब स्टेशन में लगने वाले एस्केलेटर और लिफ्ट की भी अनुमति दे दी गई है। फाइल पर अंतिम मुहर लगने के बाद टेंडर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। यात्री सुरक्षा समिति के समक्ष अधिकारियों ने किया था इन्कार

    पिछले दिनों यात्री सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों ने स्टेशन का निरीक्षण किया था, इस दौरान अधिकारियों ने एस्केलेटर और सीसीटीवी कैमरे लगने की जानकारी से इन्कार किया था। जबकि सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ आए अधिकारियों ने उक्त प्रस्तावों को अंतिम दौर में पहुंचने की बात कही थी। स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा ही विभाग और सरकार का प्रथम लक्ष्य है। फिलहाल एस्केलेटर और लिफ्ट की फाइल अंतिम स्टेज पर पहुंच गई है। साल के अंत तक संभव है कि इसके लिए कार्य शुरू हो जाए।

    वीर कुमार यादव, सदस्य, यात्री सुरक्षा समिति रेलवे बोर्ड