'पेड़ काटे तो यहीं फंदा लगा लूंगा', रोहतक में पेड़ों की कटाई रोकने के लिए बरगद पेड़ पर चढ़ा बुजुर्ग
रोहतक में सेक्टर-6 स्थित एक बाग में पेड़ों की कटाई का विरोध करते हुए बुजुर्ग राजबीर राठी बरगद के पेड़ पर चढ़ गए। उन्होंने धमकी दी कि पेड़ काटने पर वे आत्महत्या कर लेंगे। पुलिस ने उन्हें समझाकर नीचे उतारा। यह मामला कोर्ट में लंबित है और एनजीटी में सुनवाई पूरी हो चुकी है।
जागरण संवाददाता, रोहतक। सेक्टर-6 स्थित एक बाग में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की तरफ से पेड़ काटने के विरोध में स्थानीय बुजुर्ग राजबीर राठी बरगद के पेड़ पर रस्सी लेकर चढ़ गए।
राजबीर राठी ने साफ कहा कि अगर किसी भी पेड़ को काटने की कोशिश की गई तो वे पेड़ पर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर लेंगे। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचे।
बुजुर्ग को बढ़ी मुश्किल से समझा-बुझाकर नीचे उतारा। दरअसल, सेक्टर-6 स्थित इस बाग की जमीन को लेकर मामला कोर्ट में लंबित है। राजबीर राठी ने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी हुई है।
इससे पहले वे हाईकोर्ट में केस हार गए थे और वहां एचएसवीपी के पक्ष में फैसला आया था। इसके बाद इस जमीन पर एचएसवीपी ने कब्जा ले लिया। वहीं, अब एनजीटी कोर्ट में भी सुनवाई पूरी हो चुकी है और फैसला आना बाकी है।
बुजुर्ग पेड़ पर चढ़कर धरने पर बैठ गए
इसके बावजूद अधिकारियों की ओर से बाग में लगे पेड़ों को काटने की तैयारी की जा रही है, जिसके विरोध में बुजुर्ग पेड़ पर चढ़कर धरने पर बैठ गए। सूचना मिलते ही नवीन जयहिन्द वहां पहुंचे और अधिकारियों से बातचीत के दौरान जयहिन्द व पुलिस के बीच खूब बहस हुई।
इसके बाद नवीन जयहिन्द ने बुजुर्ग किसान को समझाया व सही सलामत पेड़ से नीचे उतारा। 1500 पेड़ों पर आरी चलाने का प्रयास राजबीर राठी ने बताया कि एचएसवीपी की तरफ से एनजीटी कोर्ट में बाग के अंदर 1500 पेड़ बताए थे, जिनको लेकर एफिडेविट दे रखा है कि फलदार पौधों को शिफ्ट किया जाएगा।
लेकिन विभाग की तरफ से कल शाम गुपचुप तरीके से करीब 200 पेड़ काट दिए गए। बाकी पेड़ों पर भी आरी चलाने का प्रयास किया जा रहा है, जो नियमों के खिलाफ है।
जमीन को लेकर हाईकोर्ट केस हार गया था बुजुर्ग
पेड़ पर चढ़े राजबीर राठी ने बताया कि बाग की जमीन को लेकर वह हाईकोर्ट से केस हार गए थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में अपील कर रखी है। जमीन के साथ-साथ 1500 पेड़ों का सवाल भी है।
अगर एचएसवीपी ने अपनी मनमानी नहीं रोकी तो वह पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर लेंगे, जिसका जिम्मेदार एचएसवीपी विभाग होगा। सुबह फोर्स पहुंची तो पेड़ के साथ खड़ा था बुजुर्ग बाग में पेड़ों की कटाई करने के लिए जब एचएसवीपी विभाग की तरफ से पुलिस फोर्स पहुंची तो वहां उन्हें एक बुजुर्ग पेड़ के साथ खड़ा दिखाई दिया।
पुलिस को देखकर बुजुर्ग सालों पुराने बरगद के पेड़ पर रस्सी लेकर चढ़ गया। पुलिस ने बुजुर्ग को समझाने व नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन बुजुर्ग नहीं माना और आत्महत्या की धमकी दी। नवीन जयहिंद कई साल तक इसी बाग में अपना डेरा डालकर रहते थे।
बाग में एक झोपड़ी बना रखी थी, जिस पर पुलिस प्रशासन ने कई बार कार्रवाई की और उसे तोड़ दिया था। आखिर में नवीन जयहिंद को बाग छोड़कर जाना पड़ा। अब एचएसवीपी विभाग पेड़ों की कटाई करने का प्रयास कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।