Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहतक में चार घंटे का मेगा ब्लॉक, रेलवे ने रद की आठ ट्रेनें

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sat, 03 Feb 2018 02:21 PM (IST)

    रोहतक में रेल पटरियों को बदलने के लिए शनिवार को रोहतक-दिल्‍ली रेलमार्ग पर चार घंटे का ब्‍लाक रहेगा। इस कारण आठ ट्रेनों को रद कर दिया गया है।

    रोहतक में चार घंटे का मेगा ब्लॉक, रेलवे ने रद की आठ ट्रेनें

    जेएनएन, रोहतक। यहां दिल्‍ली-रोहतक रेलवे मार्ग पर मेगा ब्‍लाक के कारण रेलवे ने अाठ ट्रेनों को रद कर दिया है। इससे यात्रियों काे इससे भारी परेशानी हाे रही है। दो ट्रेनों का मार्ग भी बदल दिया गया है। रोहतक स्‍टेशन के यार्ड में प्लेटफार्म संख्या तीन के किनारे बने यार्ड में रेलवे की ओर से कार्य किया जाएगा। इस दौरान पटरियों को बदला जाएगा और सफाई का काम भी होगा। इस काम के लिए चार घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीपीआरओ नितिन चौधरी के अनुसार, आज दोपहर 12:40 से शाम 4:40 तक ब्लॉक लिया जाएगा। चार घंटे के इस ब्लॉक के दौरान कई लोकल ट्रेनें रद कर दी गई हैं, वहीं कई के मार्ग में बदलाव किया गया है। इनमें पुरानी दिल्ली-जींद पैसेंजर (54031), नई दिल्ली-रोहतक मेमू (64911), रोहतक-पुरानी दिल्ली मेमू (64932), जींद-रोहतक पैसेंजर (54006), रोहतक-भिवानी पैसेंजर (54013), भिवानी-रोहतक पैसेंजर (54018), रोहतक-पानीपत पैसेंजर (54018) और पानीपत-रोहतक (64026) मेमू रद रहेंगी।

    वहीं, दिल्ली रोहतक मेमू (64915/64914) अबोहर तक चलेगी। अबोहर से रोहतक के बीच ट्रेन रद रहेगी। वहीं दिल्ली-श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस (12481) और मुंबई सेंट्रल-फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस (19023) पानीपत-जींद के रास्ते चलेंगी।