Haryana Earthquake: हरियाणा के रोहतक में लगे भूकंप के झटके, दहशत में लोग
हरिणाया के रोहतक में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार गुरुवार तड़के हरियाणा के रोहतक जिले में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस के अनुसार भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। इससे पहले 11 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर के निवासियों ने हरियाणा के झज्जर जिले में आए 3.7 तीव्रता के भूकंप के बाद हल्के झटके महसूस किए थे।

एएनआई, रोहतक। हरिणाया के रोहतक में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, गुरुवार तड़के हरियाणा के रोहतक जिले में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस के अनुसार, भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया।
दिल्ली-एनसीआर में आया था भूकंप
इससे पहले 11 जुलाई को, दिल्ली-एनसीआर के निवासियों ने हरियाणा के झज्जर जिले में आए 3.7 तीव्रता के भूकंप के बाद हल्के झटके महसूस किए थे। इससे ठीक एक दिन पहले इसी क्षेत्र में 4.4 तीव्रता का एक और शक्तिशाली भूकंप आया था।
निवासियों ने अपनी प्रतिक्रियाओं में चिंता से लेकर शांति तक, मिश्रित भावनाएँ प्रदर्शित कीं। कुछ लोगों ने कहा कि हम ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि वह हमें आशीर्वाद दें जबकि अन्य ने कहा कि मुझे मृत्यु का भय नहीं है क्योंकि लोग बार-बार आ रहे झटकों से जूझ रहे थे।
झटकों ने इलाके के लोगों को बेचैन कर दिया है
झज्जर में, एक निवासी ने कहा कि बार-बार आ रहे झटकों ने इलाके के लोगों को बेचैन कर दिया है। उन्होंने एएनआई को बताया कि लोग डरे हुए लग रहे हैं। भूकंप का केंद्र भी झज्जर ही बताया जा रहा है... आज भी हमने झटके महसूस किए। हम ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि वह हमें आशीर्वाद दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।