Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रोहतक में शराब के नशे में चचेरे भाई की गला रेतकर हत्या, CCTV में वारदात कैद

    Updated: Tue, 21 Oct 2025 11:29 PM (IST)

    रोहतक के सांपला में आपसी विवाद में एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई की हत्या कर दी। आरोपी पवन, जो नशे में था, ने धारदार हथियार से प्रदीप का गला रेत दिया। पुलिस ने पवन को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। मृतक प्रदीप तीन बच्चों का पिता था।

    Hero Image

    रोहतक में शराब के नशे में चचेरे भाई की गला रेतकर हत्या। सांकेतिक फोटो

    जागरण संवाददाता, रोहतक। सांपला में रविवार देर रात आपसी कहासुनी के दौरान एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। सांपला थाना पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर केस दर्ज कर आरोपित पवन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक वारदात के वक्त आरोपित पवन ने शराब पी रखी थी। नशे की हालात में उसने वारदात को अंजाम दिया। सांपला निवासी संदीप ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई 38 वर्षीय प्रदीप रविवार रात घर पर ही था।

    रात नौ बजे वह ताऊ के लड़के पवन से मिलने की कहकर चला गया। इसके आधे घंटे बाद उसके पास जेसीबी के चालक अनीत उर्फ आदित्य का फोन आया। उसने बताया कि पवन ने कहासुनी के बाद धारदार हथियार से प्रदीप का गला काट दिया है। स्वजन ने प्रदीप को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।

    जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वे लोग प्रदीप को पीजीआइ के ट्रामा सेंटर ले आए। सूचना मिलने के बाद सांपला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सांपला थाना पुलिस और एफएसएल प्रभारी डा. सरोज दहिया मलिक की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।

    सांपला निवासी प्रदीप तीन बच्चों का पिता था। प्रदीप के दो बेटी व एक ढाई महीने का बेटा है। मृतक प्रदीप के छोटे भाई संदीप ने बताया कि हमारी पवन के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी।

    सांपला निवासी प्रदीप की हत्या के मामले में आरोपित पवन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पवन ने वारदात को अंजाम देते वक्त शराब पी रखी थी। आरोपित को अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी।

    -बिजेंद्र सिंह, प्रभारी थाना सांपला।