Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डा. एसएन सुब्बाराव की अस्थियों को देशभर में किया विसर्जित

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 29 Dec 2021 06:31 PM (IST)

    जाने-माने गांधीवादी डा. सुब्बाराव की अस्थि विसर्जन के लिए भी देशभर में अभियान चलाया गया और डा. सुब्बाराव का संदेश भी जन-जन जन तक पहुंचाया गया। डा. एनएन सुब्बाराव की अस्थि विसर्जन के बाद रोहतक पहुंचे राष्ट्रीय युवा योजना व हरियाणा युवा शक्ति के इंचार्ज सुरेश राठी ने यह बातें की।

    Hero Image
    डा. एसएन सुब्बाराव की अस्थियों को देशभर में किया विसर्जित

    जागरण संवाददाता, रोहतक : जाने-माने गांधीवादी डा. सुब्बाराव की अस्थि विसर्जन के लिए भी देशभर में अभियान चलाया गया और डा. सुब्बाराव का संदेश भी जन-जन जन तक पहुंचाया गया। डा. एनएन सुब्बाराव की अस्थि विसर्जन के बाद रोहतक पहुंचे राष्ट्रीय युवा योजना व हरियाणा युवा शक्ति के इंचार्ज सुरेश राठी ने यह बातें की। उन्होंने बताया कि डा. एसएन सुब्बाराव को एक नवंबर को राजस्थान के जयपुर से रोहतक आना था, लेकिन जयपुर में 27 अक्टूबर को उन्होंने शरीर त्याग दिया। जबकि एक नवंबर से नशा मुक्त अपराध मुक्त भारत बनाने का संकल्प लेकर उन्हें रोहतक से अभियान शुरू करना था। ऐसे में उनका यह अभियान अधूरा रह गया था। जिसे डा. सुब्बाराव के सहयोगीयों व सभी धर्मों के लोगों के सहयोग से पूरा किया गया। सुरेश राठी ने बताया कि डा. सुब्बाराव के सपने को पूरा करते हुए एक नंवबर को रोहतक में बापू पार्क से अस्थि विसर्जन अभियान की विधिवत शुरुआत की गई। कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर, उत्तराखंड के ऋषिकेश के अलावा देशभर की सभी नदियों व समुंद्र में भी डा. सुब्बाराव की अस्थि विसर्जित की गई। इसमें मेगासेस अवार्डी व जलपुरुष राजेंद्र राणा, राष्ट्रीय गांधी निधि के अध्यक्ष डा. रामचंद्र राही, गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष कुमार प्रशांत, गांधी संग्राहलय के अध्यक्ष अन्नामलाई, सर्व सेवा संघ की अध्यक्ष राधा भट्ट, महाराष्ट्र से प्रेरणा देसाई, डा. निर्मला देशपांडे संस्थान से राम मोहन राय अधिवक्ता अग्रणी रहे। राठी के मुताबिक उन्होंने पानीपत के पट्टी कल्याणा गांधी आश्रम में डा. सुब्बाराव के सम्मान में शिविर भी लगाया। जिसमें आनंद शरण व सुरेश राठी ने इसकी व्यवस्था संभाली व राम मोहन राय, स्वामी चितानंद के अलावा विभिन्न धर्मों के लोग शामिल रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें