डा. अंजलि मेहरा ने बांटे 251 तिरंगे झंडे
देश प्रेम की इसी भावना के चलते निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया है ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता रोहतक : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुभाष रोड स्थित अंजलि फिजियोथैरेपी सेंटर पर रविवार को डा. अंजलि मेहरा द्वारा 251 तिरंगे झंडे बांटे गए तथा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सदियों की दासता के बाद 15 अगस्त, 1947 को हमें आजादी मिली थी। इस बहुप्रतिक्षित आजादी के बाद से हर देशवासी स्वयं को गौरान्वित महसूस करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि सभी को इस आजादी की रक्षा करनी चाहिए तथा देश सेवा के छोटे से छोटे कार्य में अपना योगदान देते रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि देश प्रेम की इसी भावना के चलते निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया है। जिसमें 122 रोगियों को निशुल्क परामर्श दिया गया है। इस अवसर परश. अभिषेक मेहरा ने कहा कि देश की आजादी हमारे महान क्रांतिकारियों की देन है। उनके प्रयासों व बलिदान से ही हमें आजादी मिली है।
इस अवसर पर डा. अभिषेक मेहरा, डा. आरके मुदगिल, मास्टर देवेंद्र, बीरमति, बिमला देवी, अमित, भतेरी देवी, कमला देवी, प्रवेश आदि ने सहयोग किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।