Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डा. अंजलि मेहरा ने बांटे 251 तिरंगे झंडे

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 14 Aug 2022 05:50 PM (IST)

    देश प्रेम की इसी भावना के चलते निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया है ...और पढ़ें

    Hero Image
    डा. अंजलि मेहरा ने बांटे 251 तिरंगे झंडे

    जागरण संवाददाता रोहतक : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुभाष रोड स्थित अंजलि फिजियोथैरेपी सेंटर पर रविवार को डा. अंजलि मेहरा द्वारा 251 तिरंगे झंडे बांटे गए तथा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सदियों की दासता के बाद 15 अगस्त, 1947 को हमें आजादी मिली थी। इस बहुप्रतिक्षित आजादी के बाद से हर देशवासी स्वयं को गौरान्वित महसूस करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि सभी को इस आजादी की रक्षा करनी चाहिए तथा देश सेवा के छोटे से छोटे कार्य में अपना योगदान देते रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि देश प्रेम की इसी भावना के चलते निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया है। जिसमें 122 रोगियों को निशुल्क परामर्श दिया गया है। इस अवसर परश. अभिषेक मेहरा ने कहा कि देश की आजादी हमारे महान क्रांतिकारियों की देन है। उनके प्रयासों व बलिदान से ही हमें आजादी मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर डा. अभिषेक मेहरा, डा. आरके मुदगिल, मास्टर देवेंद्र, बीरमति, बिमला देवी, अमित, भतेरी देवी, कमला देवी, प्रवेश आदि ने सहयोग किया।