Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहतक में 'दिशा' की बैठक शुरू, राज्यसभा सदस्य रामचंद्र ने PM आवास योजना में लगाए गड़बड़ी के आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Sat, 29 Jul 2023 01:42 PM (IST)

    हतक विकास भवन स्थित सभागार में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोआर्डिनेशन एंड मानिटरिंग कमेटी यानी दिशा की जिला स्तरीय शुरू हो गई है। दिशा की मीटिंग के दौरान राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा ने प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि योजना के तहत भी लाभार्थियों को आवास नहीं दिया गया है जबकि आपात्रों को इसका लाभ दिया गया है।

    Hero Image
    रोहतक में 'दिशा' की बैठक शुरू, राज्यसभा सदस्य रामचंद्र ने PM आवास योजना में लगाए गड़बड़ी के आरोप

    रोहतक, जागरण संवाददाता। रोहतक विकास भवन स्थित सभागार में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोआर्डिनेशन एंड मानिटरिंग कमेटी यानी दिशा की जिला स्तरीय शुरू हो गई है। तय समय से करीब एक घंटा देरी से बैठक शुरू हुई है। बैठक के दौरान करीब 71 विकास कार्यों पर मंथन होगा। रोहतक सांसद डॉ. अरविंद शर्मा की अध्यक्षता में यह बैठक शुरू हुई है। जिले के सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकास कार्यों पर होगी चर्चा

    रोहतक सांसद डॉ. अरविंद शर्मा बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं। उपायुक्त अजय कुमार के अलावा कमेटी के पदेन सदस्य व अधिकारी भी मौजूद हैं। जिले में जल निकासी के इंतजामों पर चर्चा भी होगी। कुछ स्थानों पर लगातार नहरें व नाले टूटने की चार दिनों में शिकायतें सामने आ चुकी हैं। इसी के साथ शहरी क्षेत्र में सीवरेज व्यवस्था और पेयजल आपूर्ति को लेकर भी मंथन होगा।

    प्रधानमंत्री आवास योजना में राज्यसभा सदस्य ने लगाया गड़बड़ी का आरोप

    बैठक की शुरुआत की कुछ देर बाद दिशा की मीटिंग के दौरान राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा ने प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि योजना के तहत भी लाभार्थियों को आवास नहीं दिया गया है। जबकि, इस योजना क लाभ उन्हें मिला है, जो इस योजना के लिए पात्र भी नहीं है। सांसद ने इस मामले में विजिलेंस जांच कराने की मांग की है।

    comedy show banner
    comedy show banner