डिजिटल टीचिग-लर्निंग भविष्य की जरूरत है : ईशा वर्मा
- यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल में विशेष व्याख्यान आयोजित

जागरण संवाददाता, रोहतक :
डिजिटल टीचिग-लर्निंग भविष्य की जरूरत है। कोरोना काल के बाद डिजिटल टीचिग-लर्निंग का महत्त्व बढ़ा है। आज जरूरत है कि शिक्षक वर्ग भविष्य की इस शिक्षण पद्धति को अपनाने के लिए टेक्नोलोजी एनेब्लड लर्निंग के साथ जुड़ें। यह उद्गार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के यूआईईटी की सहायक प्रोफेसर इंजीनियर ईशा वर्मा ने वीरवार को यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल में- डिजिटल अवैयरनेस इन टीचिग-लर्निंग प्रोसेस विषय पर विशेष व्याख्यान देते हुए व्यक्त किए।
इंजीनियर ईशा वर्मा ने अपने प्रभावी संबोधन में डिजिटल टीचिग-लर्निंग के फायदों के साथ-साथ इससे जुड़ी चुनौतियों बारे भी विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आनलाइन शिक्षण में नवीन तकनीकों को अपनाना होगा, नई तकनीकों बारे अपडेट रहना होगा। उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से शिक्षण प्रक्रिया में प्रौद्योगिकी को एकीकृत करने से आनलाइन कक्षा सत्रों की सफल डिलीवरी हो सकेगी। उन्होंने आनलाइन शिक्षा से जुड़े महत्त्वपूर्ण की-प्वाइंट सांझा किए।
इंजीनियर ईशा वर्मा ने कैंपस स्कूल के शिक्षकों से आईसीटी टूल्ज में महारत हासिल करने तथा टेक्नोलोजी सेवी बनने का आह्वान किया और आनलाइन कक्षाएं लेने बारे उपलब्ध विभिन्न प्लेटफार्म बारे व्यावहारिक जानकारी दी। उन्होंने अंत में शिक्षकों के डिजिटल टीचिग-लर्निंग से संबंधित प्रश्रों के उत्तर भी दिए। इस व्याख्यान कार्यक्रम के प्रारंभ में यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल की निदेशिका प्रो. सोनिया मलिक ने स्वागत भाषण दिया तथा डिजिटल टीचिग-लर्निंग की महत्ता बारे प्रकाश डाला। अंत में आभार प्रदर्शन कोआर्डिनेटर शिक्षिका रीना ने किया। इस अवसर पर कैंपस स्कूल के शिक्षकगण उपस्थित रहे।
------------------
एमडीयू में पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी
रोहतक :
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए विश्वविद्यालय शैक्षणिक विभागों, एमडीयू-सीपीएएस, गुरुग्राम तथा संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। एमडीयू रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि विश्वविद्यालय तथा संबद्ध महाविद्यालयों में पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन पांच अगस्त तक किए जा सकते हैं। प्रवेश परीक्षा के जरिए प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया, विवरण, प्रास्पेक्टस, अन्य संबंधित जानकारी एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने महानिदेशक, उच्चतर शिक्षा के अधिकारिक पत्र के जरिए विश्वविद्यालय के संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय को अधिकृत किया है।
--------------
पेपरों की परीक्षा तिथि में किया बदलाव
रोहतक :
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने प्रशासनिक कारणों के चलते कुछ पेपरों की परीक्षा की आयोजन तिथि में बदलाव किया है। परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि कुछ प्रशासनिक कारणों के चलते अब पीएचडी कोर्स वर्क-फार्मेसी के पेपर- रिसर्च मैथडोलोजी की परीक्षा 27 जुलाई को दोपहर दो से शाम पांच बजे तक, एमए-अंग्रेजी पंचवर्षीय दूसरे सेमेस्टर के पेपर- साइकोलोजी द्वितीय की परीक्षा 28 जुलाई को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक, एमए-हिन्दी दूसरे सेमेस्टर के पेपर- आधुनिक हिन्दी कविता सीबीसीएस स्कीम की परीक्षा एक अगस्त को प्रात: साढे नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक तथा यूजी दूसरे सेमेस्टर कंप्यूर अवैयरनेस के पेपर- बेसिक कंप्यूटर एजुकेशन लेवल वन की परीक्षा आठ अगस्त को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। डा. सिन्धु ने बताया कि उपरोक्त पेपरों के परीक्षा केन्द्रों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, वे पहले वाले ही रहेंगे। आनलाइन आवेदन की तिथि 29 जुलाई तक बढ़ाई
रोहतक :
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभागों तथा एमडीयू-सेंटर फार प्रोफेशनल एण्ड एलाइड स्टडीज (सीपीएएस), गुरूग्राम में बारहवीं कक्षा उपरांत तीन वर्षीय, चार वर्षीय व पंचवर्षीय पाठ्यक्रमों में सत्र 2022-23 में एडमिशन प्राप्त करते हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 29 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। एमडीयू के कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभागों में तीन वर्षीय पाठ्यक्रम- बैचलर आफ कंप्यूटर एप्लीकेशन, चार वर्षीय पाठ्यक्रम- बैचलर आफ होटल मैनजमेंट एंड कैटरिग टेक्नोलोजी तथा बैचलर आफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनजमेंट, पंचवर्षीय समेकित पाठ्यक्रम-एमए आनर्स-अंग्रेजी, लोक प्रशासन व अर्थशास्त्र, एमकाम आनर्स पंचवर्षीय समेकित पाठ्यक्रम, एमएससी आनर्स गणित पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम, पंच वर्षीय मास्टर आफ होटल मैनजमेंट एण्ड कैटरिग टेक्नोलोजी, एमबीए पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम, एलएलबी आनर्स पंच वर्षीय, मास्टर आफ फाइन आर्ट्स (पेंटिग) छह वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम तथा एमडीयू-सीपीएएस में एलएलबी पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम तथा एमबीए पंचवर्षीय समेकित पाठ्यक्रम में सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी अब 29 जुलाई तक आनलाइन आवेदन कर सकता है। प्रवेश संबंधित पाठ्यक्रमों की सीटें, योग्यता समेत अन्य विस्तृत जानकारी विश्वविद्यलय वेबसाइट पर उपलब्ध प्रास्पेक्टस से प्राप्त की जा सकती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।