Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेंगू का डंक : गा्रमीण एरिया में तीन व शहर में दो केस

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 21 Nov 2021 07:59 PM (IST)

    डेंगू का डंक रविवार को कुछ राहत वाला रहा है। रविवार को जिले में पांच केस आए जिसके बाद जिले में अब आंकड़ा 411 हो गया है। जांच में रविवार को किलोई में दो जसिया में एक काठ मंडी में एक महावीर कालोनी में एक केस आया।

    Hero Image
    डेंगू का डंक : गा्रमीण एरिया में तीन व शहर में दो केस

    जागरण संवाददाता, रोहतक : डेंगू का डंक रविवार को कुछ राहत वाला रहा है। रविवार को जिले में पांच केस आए, जिसके बाद जिले में अब आंकड़ा 411 हो गया है। जांच में रविवार को किलोई में दो, जसिया में एक, काठ मंडी में एक, महावीर कालोनी में एक केस आया। जिले के 5374 घरों में लारवा गया, सभी को नोटिस जारी किया जा चुका है। विभाग की ओर से जहा-जहा डेंगू पाजिटिव केस आए रहे हैं, वहा विशेष टीम का गठन करते हुए एंटी लार्वा एक्टिविटी करवाई जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    691 कोविड-19 सैंपल की जांच, कोई पाजिटिव नहीं

    कोविड को लेकर जिले में रविवार को भी राहत की स्थिति रही। जिले में कोविड-19 के 691 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से कोई भी सैंपल पाजिटिव नहीं पाया गया, जबकि 449 सैंपल का परिणाम आना शेष है। कोरोना संक्रमण की दर कम होकर 4.59 प्रतिशत व रिकवरी दर 97.73 प्रतिशत हो गई है। जिले में अब तक कोविड-19 के पांच लाख 64 हजार 526 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 25914 सैंपल पाजिटिव पाए गए तथा पांच लाख 38 हजार 163 सैंपल निगेटिव पाए गए। इनमें से उपचार के बाद 25346 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। वर्तमान में कोविड-19 के दो सक्रिय मरीज हैं

    1190 को लगी वैक्सीन डोज

    टीकाकरण अभियान के तहत रविवार को 1190 व्यक्तियों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। इनमें से 349 व्यक्तियों को प्रथम डोज तथा 841 व्यक्तियों को दूसरी डोज लगाई गई। जिले में अब तक 1047476 डोज दी जा चुकी है। हेल्थ केयर वर्कर को अब तक 24924 डोज, फ्रंटलाइन वर्कर को 15596 डोज व 18 से 44 आयु वर्ग में 583345 डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार 45 से 60 आयु वर्ग में 230709 डोज व 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग में 192902 डोज लगाई जा चुकी है।