Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: दीपक हुड्डा का यूटर्न, पत्नी को सर्वोपरि बता अब स्वीटी बूरा पर दर्ज कराया केस; लगाए कई गंभीर आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Sushil Kumar
    Updated: Mon, 03 Mar 2025 11:38 PM (IST)

    कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा ने अपनी बॉक्सर पत्नी स्वीटी बूरा के खिलाफ धोखाधड़ी और मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। दीपक ने आरोप लगाया है कि स्वीटी ने उनके लाखों रुपये हड़प लिए हैं और अब उनकी पूरी संपत्ति पर नजर है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। इससे पहले दीपक हुड्डा ने इसे परिवारिक मामला बताया था।

    Hero Image
    दीपक हुड्डा ने बॉक्सर पत्नी स्वीटी बूरा पर धोखाधड़ी व मारपीट का केस दर्ज करवाया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, रोहतक। दो खिलाड़ी पति-पत्नी के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा ने बॉक्सर पत्नी स्वीटी बूरा पर धोखाधड़ी सहित मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बाद उन्होंने लिखित में एसपी नरेंद्र बिजारणिया को शिकायत दी थी। इस मामले में अब एसपी के आदेश पर पुरानी सब्जी मंडी थाना में केस दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपक हुड्डा ने स्वीटी बूरा पर जमीन हड़पने, लाखों रुपये की धोखाधड़ी व मारपीट के आरोप लगाए हैं। दीपक हुड्डा ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि स्वीटी बूरा व उसके स्वजनों ने धोखाधड़ी कर उनके लाखों रुपये हड़प लिये और अब मेरी पूरी संपत्ति पर नजर है। इसके चलते उन्होंने हिसार में झूठा केस दर्ज करवाया है।

    नहीं थम रही खिलाड़ी पति-पत्नी की लड़ाई

    देश के इन दोनों सुपरस्टार की घर की लड़ाई अब सार्वजनिक हो चुकी है। जहां एक तरफ स्वीटी बूरा अब खुलकर मीडिया के सामने आ रही है तो वहीं, दीपक हुड्डा ने अभी भी मीडिया से दूरी बनाई हुई है।

    अब स्वीटी बूरा पर केस दर्ज होने के बाद जांच में सहयोग करने के लिए थाने बुलाया जाएगा। इसके बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी कि आखिर मामले में कितनी सच्चाई है।

    यह हमारा परिवारिक मामला- हुड्डा

    बता दें कि इससे पहले दीपक हुड्डा ने पत्नी के खिलाफ कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया था। उन्होंने इस मसले को परिवार का मामला बताया और कहा था कि उन्हें अपनी पत्नी के खिलाफ कुछ नहीं बोलना है। दीपक हुड्डा ने कहा कि यह हमारा पारिवारिक मामला है। पत्नी मेरे लिए सर्वोपरि है। दो-चार दिन में सब ठीक हो जाएगा। मारपीट का आरोप निराधार है।

    कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं पत्नी

    बता दें कि दीपक की पत्नी स्वीटी बूरा ने उन पर दहेज प्रताड़ना व मारपीट किए जाने के आरोप लगाए हैं। जिसकी शिकायत उन्होंने हिसार में दी है। वहीं, स्वीटी बूरा ने तलाक के लिए कोर्ट में केस भी केस दायर किया है। बता दें कि दीपक हुड्डा ने महम विधानसभा सीट से 2024 में भाजपा की टिकट पर चुनाव भी लड़ा है।

    दीपक हुड्डा की तरफ से एसपी के पास शिकायत आई थी। इसके बाद अब पुरानी सब्जी मंडी थाने में स्वीटी बूरा के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस मामले में अभी जांच की जा रही है।

    - सन्नी, पीआरओ, पुलिस विभाग, रोहतक।

    यह भी पढ़ें- Himani Murder Case: 24 सेकेंड के फुटेज और मोबाइल लोकेशन से खुले राज, शव को सूटकेस में लेकर जाता दिखा आरोपी