Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने किया हसनगढ़ गांव का दौरा

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 03 Jun 2021 06:40 AM (IST)

    - प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधाओं को जांचा - गांव में तैनात फील्ड व हेडक्वाटर टीमें जारी रखें सर्वे

    Hero Image
    डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने किया हसनगढ़ गांव का दौरा

    फोटो संख्या-9

    - प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधाओं को जांचा

    - गांव में तैनात फील्ड व हेडक्वार्टर टीमें जारी रखे सर्वे -जागरण संवाददाता, रोहतक: डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने कहा है कि महामारी को लेकर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। जिला प्रशासन के पास मरीजों के उपचार के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने आज जिला पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गांव हसनगढ़ का दौरा किया। गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर सुविधाओं का निरीक्षण भी किया। उपायुक्त ने मौके पर ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ व ग्रामीणों से सीधा संवाद भी किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध दवाइयों के बारे में भी स्टाफ से रिपोर्ट प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। निरीक्षण के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, सिविल सर्जन डा. अनिल बिरला, तहसीलदार गुलाब सिंह, उपसिविल सर्जन डा. केएल मलिक, बीडीपीओ सुमित कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

    कैप्टन मनोज कुमार ने फील्ड व हेड क्वार्टर टीमों से भी बातचीत कर उन्हें निर्देश दिए। फील्ड टीम को निर्देश देते हुए उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि सर्वे का कार्य लगातार जारी रखें। उन्होंने कहा कि यद्यपि महामारी पूरी तरह से नियंत्रण में है, लेकिन इसके बावजूद भी अगर किसी व्यक्ति में लक्षण नजर आते हैं तो उसकी जांच अवश्य कराये। कोरोना संक्रमण मिलने पर दवाइयों के साथ-साथ मौके पर ही मेडिकल किट उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि महामारी को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सतर्क रहें। महामारी से बचाव के लिए उचित व्यवहार को अवश्य अमल में लाएं।