ड्यूटी पर तैनात सिपाही को दंपती ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, केस दर्ज
रोहतक में ट्रैफिक पुलिस केजवान ने गलत दिशाा से कार ले जाने से राेका तो दंपती ने उसकी पिटाई कर दी। दंपती ने सिपाही को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
जेएनएन, रोहतक। शहर में भिवानी स्टैंड पर ड्यूटी के दौरान वनवे की तरफ कार ले जाने से रोकने पर दंपती ने ट्रैफिक पुलिस के सिपाही को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। सिपाही ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने पत्नी काे गिरफ्तार कर लिया है।
ट्रैफिक पुलिस के सिपाही की तरफ से पुरानी सब्जी मंडी थाने में केस दर्ज कराया है। देर रात पहचान होने के बाद पुलिस ने बांलद गांव निवासी वीरेंद्र की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि वीरेंद्र अभी फरार है। घटना बुधवार दोपहर करीब 11:30 बजे की है।
पुलिस के अनुसार, ट्रैफिक पुलिस में इएचसी अनिल कुमार की ड्यूटी भिवानी स्टैंड पर लगी है। भिवानी रोड पर पुल बनने के कारण रास्ते को वन-वे किया गया है। इसी बीच रिट्ज कार में सवार एक दंपती वहां पहुंचा और गाड़ी को गलत दिशा में लेकर जाने लगा। सिपाही अनिल ने उसे ऐसा करने से मना किया और गाड़ी को वापस लेकर जाने को कहा।
इसी बात पर दंपती ने सिपाही के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद कहासुनी बढ़ गई और महिला ने कार से उतरकर एक के बाद एक कई थप्पड़ सिपाही को जड़ दिए। इसके बाद दंपती ने सिपाही को जान से मारने की धमकी दी और मारपीट करते रहे। सिपाही अपनी जान बचाने के लिए किसी तरह वहां से भागा। भागते समय भी दंपती उसके पीछे पड़े रहे और सिपाही को काफी दूर तक दौड़ाया।
इसके बाद दंपती वहां से फरार हो गया। पूरा मामला किसी ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में दंपती सरेआम उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है।
------
'' ट्रैफिक सिपाही के साथ मारपीट की शिकायत आई थी, जिस पर अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
- राजेश कुमार, थाना प्रभारी पुरानी सब्जी मंडी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।