नए बस स्टैंड सहित शहर में बनेंगे नौ हाइटेक टॉयलेट
जागरण संवाददाता, रोहतक : केंद्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 की शहर को नई सौगातें मिलना जारी ह
जागरण संवाददाता, रोहतक : केंद्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 की शहर को नई सौगातें मिलना जारी हैं। फिलहाल शहर में सात हाईटेक शौचालय निर्मित हो चुके हैं। चार का संचालन शुरू हो चुका है, जबकि तीन सोमवार से शुरू होंगे। शहर के व्यापारियों, स्थानीय जनता व तमाम संगठनों की मांग पर शहर में नौ नए हाईटेक शौचालयों का भी निर्माण होगा। जिसमें दो शौचालय नए बस अड्डे पर भी निर्मित होने का प्रस्ताव है। शौचालयों की खासियत यह होगी कि सभी में सिटीजन फीडबैक देने वाली डिवाइस, महिला शौचालयों में सीसीटीवी कैमरे और शौचालय की लोकेशन का पता करने के लिए जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा।
निगम ने संगठनों से मांगा सहयोग
स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 के लिए निगम अफसरों ने सर्वेक्षण से पहले बड़े पैमाने पर व्यापारियों, सामाजिक संगठनों, रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन आदि के साथ बैठक हुई। सर्वेक्षण के दौरान फेस-टू-फेस के दौरान पूछे जाने वाले सवालों के बारे में बताया गया। निगम अफसरों ने जनता के साथ ही व्यापारिक संगठनों से सहयोग मांगा।
फेस-टू-फेस में केंद्रीय टीम पूछेगी यह छह सवाल
निगम के कमिश्नर प्रदीप कुमार, डीटीपी केके वाष्र्णेय, वॉलिटियर्स कनिका फौगाट ने सिटीजन फीडबैक के साथ ही फेस-टू-फेस के बारे में जानकारी दी। अफसरों ने बताया कि डस्टबिन रखने की व्यवस्था, डोर-टू-डोर कचरा इकट्ठा करने की व्यवस्था, पब्लिक टॉयलेट की स्थिति, टॉयलेट की सफाई के इंतजाम आदि छह सवाल मौके पर जाकर टीम पूछेगी।
गायक गजेंद्र फौगाट बने ब्रांड एंबेसडर
हरियाणवी गायक गजेंद्र फौगाट को रोहतक स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। कल रात माता का ई-मेल आया है जैसे लोकप्रिय गाने वाले गजेंद्र स्वच्छता अभियान को लेकर एक गाना भी तैयार करेंगे।
बस अड्डे पर शौचालय की कमियों का जागरण ने किया था खुलासा
दैनिक जागरण ने नए बस अड्डे के गेट पर शौचालयों की कमी के कारण फैलने वाली गंदगी का खुलासा दैनिक जागरण ने किया था। जागरण के समाचार का संज्ञान रोडवेज के अधिकारियों ने लिया था। साथ ही निगम अफसरों को शौचालय के निर्माण के लिए एडीसी के माध्यम से पत्र भेजा था। अब दो शौचालय मंजूर हो गए हैं।
200 टन कचरे से रोजाना खाद बनाने का दावा
निगम अफसरों ने दावा किया है कि 200 टन कचरा सॉलिडवेस्ट मैनेजमेंट प्लांट तक भेजा जा रहा है। इसी कचरे से अब खाद बनना शुरू हो गया है। यह भी दावा है कि अप्रैल तक प्लांट के अंदर पड़े पुराने कचरे का भी पूरी तरह से निस्तारण कर दिया जाएगा। सफाई के भी यहां बेहतर इंतजाम होने का दावा किया है।
सोमवार से यह तीन शौचालय होंगे शुरू
सोमवार से देवीलाल पार्क, एमडीयू के निकट और राधे-राधे पार्क के शौचालय भी शुरू करा दिए जाएंगे। चार शौचालय पहले ही शुरू किए जा चुके हैं। अफसरों ने शहर की जनता, व्यापारियों और संगठनों को आश्वासन दिया है कि भविष्य में भी बेहतर इंतजाम होंगे। डस्टबिन घर-घर बांटने के लिए भी कार्य होंगे।
नगर निगम की पहल में जनता को भी साथ देना होगा। टीम एक दिन बाद रोहतक में पहुंच जाएगी। बाजारों में जब टीम जाए तो सकारात्मक तौर से सहयोग करना चाहिए। बेहतर रैंक आने पर हम सभी के लिए गौरव की बात की बात होगी।
रेणू डाबला, मेयर, नगर निगम
शहर में नौ नए हाईटेक शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। व्यापारियों और जनता के प्रस्ताव हमारे पास आ चुके हैं। कुछ दूसरे संगठनों की भी मदद ली गई है। जिससे शौचालयों का निर्माण हो सके।
प्रदीप कुमार, कमिश्नर, नगर निगम।
इन स्थानों पर बनेंगे शौचालय
- रेलवे स्टेशन
- अनाज मंडी
- सोनीपत स्टैंड के निकट
- माता दरवाजा
- नए बस अड्डे के बाहर
- नए बस अड्डे के अंदर
- पावर हाउस के निकट
- शीला बाईपास।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।