Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीआईए टीम को मिली बड़ी कामयाबी, हथियारों के साथ पांच बदमाश गिरफ्तार

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Tue, 25 Apr 2017 01:02 PM (IST)

    लिस रिमांड में पूछताछ के दौरान आरोपियों से कुछ और भी खुलासे होने की उम्मीद है। आरोपियों से जो हथियार बरामद हुए हैं, उनमें एक सरकारी पिस्टल भी शामिल है।

    सीआईए टीम को मिली बड़ी कामयाबी, हथियारों के साथ पांच बदमाश गिरफ्तार

    जेएनएन, रोहतक। सीआईए वन टीम को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब उन्होंने पांच बदमाशों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। बदमाशों से चार पिस्टल और एक देशी तमंचा बरामद किया गया है।

    बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपियों की रोहतक के ही चार लोगों की पैसों के लेनदेन में हत्या करने की योजना थी। टीम की गिरफ्त में आए बदमाश रिठाल गांव के कुकी उर्फ शनिदेव गैंग के सदस्य हैं। इन्होंने कुकी को भी पुलिस हिरासत से छुड़ाने की योजना बनाई थी। पुलिस गिरफ्तार बदमाशों के संबंध में अन्य जानकारी खंगालने में जुटी और मामले में आगे की जांच जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान आरोपियों से कुछ और भी खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस टीम के मुताबिक जो हथियार बरामद किये गए हैं, उनमें एक सरकारी पिस्टल भी शामिल है। इसके अलावा एक बाइक भी पकड़ी गई है। जिसपर पुलिस का स्टिकर लगा है। 

    यह भी पढ़ें: रूबी 900 रुपये के कागज से तैयार करता था एक लाख के नकली नोट