Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गजब! मच्छरों से बचाने के लिए 16 भैंसों को तालाब में छोड़ा, गांववालों को चकमा देकर रातोंरात ले उड़े चोर

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 05:30 AM (IST)

    कलानौर के गांव खैरडी में अज्ञात चोर 16 भैंसें चुरा ले गए जिनकी कीमत लगभग 12 लाख रुपये है। ग्रामीण मच्छरों से बचाने के लिए भैंसों को तालाब में छोड़ते थे। पशुपालक ड्यूटी पर पहुंचा तो भैंसें गायब मिलीं। सीसीटीवी फुटेज में चोर भैंसों को दादरी जिला की तरफ ले जाते दिखे जिसके पीछे एक गाड़ी और बाइक सवार भी था। ग्रामीणों को पशु चोरों पर शक है।

    Hero Image
    रोहतक के गांव खैरडी में शुक्रवार देर रात की है घटना (जागरण फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, कलानौर। गांव खैरडी में शुक्रवार देर रात करीब एक बजकर 19 मिनट पर अज्ञात पशु चोर कई परिवारों की 16 भैंसें चोरी कर ले गए। चोरी की गई भैंसों की कीमत लगभग 12 लाख रुपये है।

    दरअसल, खैरडी गांव के कुछ ग्रामीण अपनी भैंसों को रात को मच्छरों से बचाने के लिए गांव के ही तालाब में छोड़ देते हैं। भैंसों की रखवाली के लिए एक या दो घंटे बाद पशु मालिक बारी-बारी से ड्यूटी देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात को पशुपालकों ने अपनी 16 पशुओं को तालाब में मच्छरों से बचाव के चलते छोड़ा था। रात करीब 12 बजकर 30 मिनट पर एक पशुपालक अपनी ड्यूटी खत्म होने के बाद तालाब से वापस घर चला गया।

    भैंसों का कोई अता-पता नहीं

    दूसरा पशुपालक जब ड्यूटी देने पहुंचा तो उसे भैंस तालाब में नहीं मिली। आसपास के एरिया में तलाश की लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा। इसी बीच पशुपालक आसपास के गांव में पशुओं को ढूंढने निकल गए, लेकिन पता नहीं लग पाया।

    इसके बाद गांव में मुख्य मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक की गई तो उसमें दिखा कि करीब एक बजकर 19 मिनट पर उनके पशुओं को एक पशु चोर हांकता हुआ दादरी जिला की तरफ जा रहा है। उसके पीछे-पीछे एक गाड़ी भी चल रही। यही नहीं फुटेज में एक बाइक सवार भी दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों को शक है कि अज्ञात पशु चोर उनकी भैंसों को चोरी करके ले गए हैं।

    comedy show banner