रोहतक: ड्रेन में गिरी कार, चार युवकों को निकाला बाहर, एक लापता
रोहतक के सांघी-चिड़ी रोड पर ड्रेन नंबर आठ में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें फतेहाबाद के अलीसदर के बलबीर समेत पांच युवक सवार थे। राहगीरों ने चार युवकों - मोहित दीपक धर्मेंद्र और संजीव को बचा लिया जबकि बलबीर लापता है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें बलबीर की तलाश कर रही हैं लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।

जागरण संवाददाता, रोहतक। गांव सांघी-चिड़ी रोड पर शुक्रवार देर रात ड्रेन नंबर आठ में अनियंत्रित होकर कार पलट गई। इसमें फतेहाबाद के गांव अलीसदर निवासी बलबीर, मोहित, दीपक, धर्मेंद्र और संजीव सवार थे।
घटना के वक्त पीछे से आ रहे कार सवार युवकों ने कार को ड्रेन में पलटते देखा तो राहगीरों की मदद से चार लोगों को बाहर निकाल लिया। इनमें से बलबीर लापता है। पुलिस के मुताबिक अलीसदर निवाली युवक रोहतक के कई गांव के खेतों में पानी की पाइप लाइन दबाने का काम करने आए थे।
बलबीर पाइप लाइन दबाने वाली मशीन चलाता था। हाल में गांव घिलौड़ में किराए पर रह रहे थे। रात को खेत में काम करने बाद सभी वापस लौट रहे थे। जब उनकी गाड़ी ड्रेन के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर पलट गई।
राहगीरों ने मोहित, दीपक, धर्मेंद्र और संजीव को तुरंत बाहर निकाल लिया। जबकि बलबीर लापता है। सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रात को ही कार बाहर निकलवाया। इसके बाद देर रात तक सर्च अभियान चलाया, लेकिन बलबीर का सुराग नहीं लग पाया।
एसडीआरएफ की टीम करीब एक किलोमीटर दूर तक कर चुकी तलाश पुलिस ने ड्रेन में तलाशी अभियान के लिए पहले स्थानीय गोताखोरों को बुलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को सूचित किया।
काफी देर तक एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया, मगर बलबीर का सुराग नहीं लग पाया। शनिवार दोपहर बाद पुलिस ने एनडीआरएफ टीम को भी तलाशी अभियान के लिए बुलाया। देर शाम तक एनडीआरएफ की टीम बलबीर की तलाश में लगी थी। मगर कोई सुराग नहीं लग पाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।