खुबड़ू टेल से छोड़ा नहरी पानी, कल से शहर में होगी दोनों वक्त पेयजल आपूर्ति
जागरण संवाददाता रोहतक शहरी क्षेत्र में जल संकट दो दिन में दूर हो जाएगा। जेएलएन नहर मे

जागरण संवाददाता, रोहतक : शहरी क्षेत्र में जल संकट दो दिन में दूर हो जाएगा। जेएलएन नहर में पेयजल आपूर्ति देर रात हुई। सिचाई विभाग का दावा है कि जितनी पेयजल आपूर्ति की जरूरत है उतना ही पानी छोड़ा गया है। इसलिए बुधवार की दोपहर तक रोहतक नहर से जलघरों में पेयजल आपूर्ति शुरू होगी। 27 अक्टूबर से शहर में एक वक्त ही पानी की आपूर्ति हो रही है। इसलिए नहरी पानी मिलने से जल संकट भी दूर होने के आसार हैं। सिचाई विभाग के एक्सईएन अरुण मुंजाल ने बताया कि अभी कितना पानी नहर में आएगा यह नहीं पता है, लेकिन यह सही है कि मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे खुबड़ू टेल से पानी छोड़ा गया। यह भी बताया कि जितने पानी की जरूरत पेयजल आपूर्ति के लिए होगी, उतनी ही आपूर्ति होगी। वहीं, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ अनिल रोहिल्ला ने बताया कि जेएलएन नहर से पानी की आपूर्ति होने लगे तो दोनों वक्त शहर को पानी देंगे। यह भी बताया कि हमने टीम तैयार कर दी हैं। नहरी पानी मिलते ही हमारी टीम पंप लगाकर चैनल के माध्यम से पेयजल आपूर्ति शुरू कर देंगे।
त्योहारी सीजन इसलिए अधिकारियों पर अधिक दबाव
जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर दोनों वक्त पानी की आपूर्ति का दबाव है। दरअसल, शहरी जनता को दीपावली के त्योहार के चलते अधिक पानी की जरूरत है। इसलिए अधिकारियों पर दवाब है कि वह हर हाल में दोनों वक्त पानी की आपूर्ति हो। जनस्वास्थ्य विभाग की मजबूरी यही है कि सिचाई विभाग की तरफ से नहरी पानी मिलेगा तभी जलघरों में रा वाटर संग्रहित होगा। इसके बाद क्लीयर वाटर टैंक में पानी छोड़ा जाएगा। इसके बाद ही पानी की आपूर्ति होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।