Updated: Sat, 16 Aug 2025 10:33 PM (IST)
रोहतक के सांपला में गोगामेड़ी से दिल्ली जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस गाय के सामने आने से पलट गई। हादसे में दिल्ली के सुल्तानपुर निवासी अरुण की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो बच्चों समेत सात लोग घायल हो गए। घायलों को पीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, रोहतक। सांपला में शुक्रवार अलसुबह करीब 4 बजे गोगामेड़ी से दिल्ली जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस के गाय आने के कारण पलट गई। हादसे में एक श्रद्धालु की की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो बच्चों सहित सात लोग घायल हो गए।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मृतक की पहचान दिल्ली के सुल्तानपुर निवासी 40 वर्षीय अरुण के रूप में हुई है। घायलों में दिल्ली के सुल्तानपुर निवासी 45 वर्षीय कृष्ण, उनकी पत्नी नीरा, बेटी नायरा, 65 वर्षीय अशोक रानी, 24 वर्षीय ज्योति, 17 वर्षीय दिव्या, 11 वर्षीय आरव शामिल हैं।
सांपला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया। घायलों को उपचार के लिए पीजीआइएमएस के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के सुल्तानपुर के रहने वाले कृष्ण, अशोक रानी, ज्योति, दिव्या, आरव नीरा और अरूण गोगामेड़ी धोक लगाने के लिए गए थे।
शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे वापस आते वक्त सांपला के पास बस के आगे गाय आ गई। उसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। राहगीरों और पुलिस ने यात्रियों को बस से निकाल कर उपचार के लिए पीजीआइएमएस पहुंचाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।