Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asian Games 2023: 'एशियन गेम्स में पहलवानों से पदक की खास उम्मीद नहीं', BJP सांसद बृजभूषण शरण का बड़ा बयान

    By Omparkash VashishtEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 10:00 PM (IST)

    Asian Games 2023 भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह बुधवार को रोहतक पहुंचे। यहां उन्होंने चीन में जारी एशियन गेम्स को लेकर बड़ा दिया। भाजपा सांसद ने कहा कि एशियन गेम्स में पहलवानों से पदक की कोई खास उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि न राष्ट्रीय हुई और न ही राष्ट्रीय शिविर लग पाए। इसके कारण काफी पहलवानों को नुकसान उठाना पड़ा है।

    Hero Image
    'एशियन गेम्स में पहलवानों से पदक की खास उम्मीद नहीं', BJP सांसद बृजभूषण शरण का बड़ा बयान

    रोहतक, जागरण संवाददाता। Brij Bhushan Sharan On Asian Games भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि चीन के हांगझू में चल रहे एशियाई खेलों में पहलवानों से पदक की खास उम्मीद नहीं दिख रही है। कुश्ती संघ भंग होने के कारण पहलवानों के प्रशिक्षण शिविर नहीं लग सके, जिसके कारण ट्रेनिंग नहीं दी गई। उन्होंने खुद पर पहलवानों के यौन उत्पीड़न के लगे आरोपों को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। बृजभूषण सिंह ने कहा कि धीरे-धीरे स्थिति शीशे की तरह साफ होती जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह गांव बोहर में हरियाणा कुश्ती संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश बोहर के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जंतर-मंतर पर पहलवानों ने धरना दिया था। उनका दावा था कि जूनियर पहलवानों की भलाई के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। लेकिन सच्चाई ये थी कि कुछ पहलवानों ने साजिश रचकर जूनियर पहलवानों का करियर खराब करने का काम किया है।

    'न राष्ट्रीय प्रतियोगिता हो सकी और न ही राष्ट्रीय शिविर लग पाए'

    उन्होंने कहा कि इस दौरान न तो राष्ट्रीय प्रतियोगिता हो सकी और न ही राष्ट्रीय शिविर लग पाए। इसके कारण काफी पहलवानों को नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि देश में कुश्ती इस विवाद से काफी पीछे चली गई है। इसका असर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप, कॉमनवेल्थ में देख चुके हैं। एशियाई खेलों में भी ज्यादा उम्मीद नहीं है। वहीं, उत्पीड़न मामले में दिल्ली पुलिस की चार्जशीट पर उन्होंने कहा कि वो उसे अदालत में चुनौती देंगे।

    ये भी पढ़ें- Haryana Politics: 'हम केवल सरकार में हिस्सेदार, इसलिए...', JJP अध्यक्ष अजय चौटाला का बड़ा बयान

    'मेरे खिलाफ साजिश रची गई...'

    उन्होंने कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके खिलाफ साजिश रची गई थी। इसमें कुछ उद्योगपति भी शामिल रहे हैं। ये लोग अपने तरीके से कुश्ती को चलाना चाहते थे। लेकिन उन्होंने इनकी बात नहीं मानी। इसलिए सारा षड्यंत्र रचा गया। भाजपा सांसद ने आईएनडीआईए गठबंधन पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन कभी भी सफल नहीं हो पाएगा। देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसा कद्दावर नेता कोई दूसरा नहीं है।

    ये भी पढ़ें- बिग बॉस फेम Sangram Singh बने स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर, बोले- PM नरेन्द्र मोदी के ड्रीम...