किसानों के दिल्ली जाने पर रोक लगाना पूरी तरह से अलोकतांत्रिक कदम है। भाजपा को किसानों के प्रति अपना संवेदनहीन व अलोकतांत्रिक रवैया बदलना चाहिए। उनके साथ बातचीत के जरिए सरकार को जल्द कोई समाधान निकालना चाहिए। क्योंकि 20 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत बहुत ही चिंताजनक हो चुकी है। सरकार जल्द समाधान करें।
जागरण संवाददाता, रोहतक। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा को किसानों के प्रति अपना संवेदनहीन व अलोकतांत्रिक रवैया बदलना चाहिए। उनके साथ बातचीत के जरिए सरकार को जल्द कोई समाधान निकालना चाहिए।
क्योंकि 20 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत बहुत ही चिंताजनक हो चुकी है। उनका जीवन सभी के लिए अनमोल है। इसलिए सरकार को तुरंत उनकी मांगों का समाधान कर अनशन खत्म करवाना चाहिए।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
'किसानों की मांगों का समर्थन करता हूं'
उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो खनौरी बॉर्डर भी जाऊंगा। वह कोई नंबर बनाने के चक्कर में नही है, किसानों की मांगों का समर्थन करता हूं और पूरी पार्टी साथ खड़ी है। हुड्डा सोमवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अब तक किसानों का पूरा आंदोलन शांतिपूर्ण रहा है। सरकार की बात मानते हुए वो बिना ट्रैक्टर ट्रॉली के दिल्ली जाने को भी राजी हो गए हैं। फिर भी किसानों को दिल्ली जाने से रोकना पूरी तरह अलोकतांत्रिक कदम है। प्रजातंत्र में सभी नागरिकों को शांतिपूर्ण तरीके से कहीं भी आने-जाने या अपनी बात कहने का अधिकार है।
किसान सरकार को वही वादा याद दिला रहे
हुड्डा ने कहा कि किसानों की मांग पूरी तरह जायज और कई साल पुरानी है। खुद भाजपा ने एमएसपी का वादा करके किसान आंदोलन को खत्म करवाया था। किसानों को दिए गए आश्वासन के मुताबिक आजतक एमएसपी कमेटी का कोई अता-पता नहीं है। अब किसान सरकार को वही वादा याद दिला रहे हैं।
कांग्रेस शुरू से ही किसानों को स्वामीनाथन फार्मूले के तहत एमएसपी देने की पक्षधर रही है। भाजपा ने भी स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करके किसानों की आय डबल करने का वादा किया था। लेकिन सत्ता में आने के बाद वो अपने वादे को भूल गई और किसानों की आय डबल करने की बजाए उसकी लागत को कई गुना बढ़ा दिया।
नगर निकाय के चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है। नगर निगम का चुनाव पार्टी चिन्ह पर होता है। इसको लेकर पार्टी में चर्चा करेंगे। भाजपा राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा द्वारा किसानों को लेकर दिए विवादित बयान पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जिम्मेवार पद पर बैठा है तो उसे जिम्मेदारी से ही बात करनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।