रोहतक में शराब पीने के बाद हुई कहासुनी, नाराज व्यक्ति ने दोस्त को कुल्हाड़ी से काटा
रोहतक के गांव गिझी में सोमवार दोपहर 45 वर्षीय प्रदीप की उसके दोस्त पवन ने कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार शराब पार्टी के दौरान प्रदीप और पवन में कहासुनी हुई थी जिसके चलते पवन ने इस वारदात को अंजाम दिया। प्रदीप की बहन ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, सांपला (रोहतक)। गांव गिझी में सोमवार दोपहर करीब तीन बजे 45 वर्षीय प्रदीप की उसी के दोस्त पवन ने कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक प्रदीप और पवन की शराब पार्टी के दौरान कहासुनी हुई थी।
उसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया। मौके पर पहुंची प्रदीप की बहन ने आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव उठाने से मना कर दिया। प्रदीप की बहन का कहना है कि आरोपित को पकड़कर मौके पर लाओ तभी भाई के शव को उठाने देगी। करीब पांच घंटे से प्रदीप का शव घटनास्थल पर रखा है।
पत्नी कई साल पहले छोड़कर जा चुकी
पुलिस के अनुसार गांव गिझी निवासी प्रदीप के माता-पिता की कुछ समय पूर्व मौत हो चुकी थी। परिवार में प्रदीप और उसकी एक बहन है। बहन की शादी हो चुकी है। प्रदीप को भी एक बेटा है। जबकि उसकी पत्नी कई साल पहले छोड़कर जा चुकी है।
पुलिस के अनुसार प्रदीप की गांव के ही पवन से दोस्ती थी। करीब तीन बजे पवन ने प्रदीप को आवाज लगाकर घर के बाहर बुलाया। इसके बाद उसकी गर्दन समेत कई हिस्से पर कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी और फरार हो गया।
गांव गिझी के प्रदीप की गांव के ही पवन ने कुल्हाड़ी से वारकर कर हत्या की है। पुलिस की टीमें मामले में कई एंगल पर जांच में लगी हैं। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। -राकेश मलिक, डीएसपी सांपला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।