कमाल का एमबीबीएस, पीजीआई में अपनी जगह 12वीं पास दोस्त को भेजा मरीजों का इलाज करने, जांच में खुलेगी सारी पोल
रोहतक पीजीआई में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया जहां एक इंटर्न डॉक्टर ने अपनी जगह 12वीं पास दोस्त को भेज दिया। सुरक्षाकर्मियों ने फर्जी डॉक्टर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पीजीआईएमएस प्रशासन ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जागरण संवाददाता, रोहतक। पीजीआई में इंटर्नशिप कर रहे एमबीबीएस डॉक्टर की हिम्मत तो देखिये। खुद पता नहीं कहां समय गुजारते रहा, लेकिन अपनी जगह पीजीआई में अपने 12 पास दोस्त को मरीजों का इलाज करने के लिए भेज दिया। 12वीं पास फर्जी डॉक्टर ओपीडी में मरीजों का इलाज करता पकड़ा गया।
इसके बाद एमबीबीएस डॉक्टर के खिलाफ अब पीजीआइएमएस प्रशासन ने विभागीय जांच शुरू कर दी है। डायरेक्टर डा. सुरेश सिंघल ने बताया कि मामले की जांच के लिए चार वरिष्ठ चिकित्सकों की कमेटी गठित कर दी है। इस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही मामले में जांच आगे बढ़ाई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।