Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमाल का एमबीबीएस, पीजीआई में अपनी जगह 12वीं पास दोस्त को भेजा मरीजों का इलाज करने, जांच में खुलेगी सारी पोल

    रोहतक पीजीआई में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया जहां एक इंटर्न डॉक्टर ने अपनी जगह 12वीं पास दोस्त को भेज दिया। सुरक्षाकर्मियों ने फर्जी डॉक्टर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पीजीआईएमएस प्रशासन ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    By Manoj Kumar Edited By: Sohan Lal Updated: Tue, 26 Aug 2025 06:48 PM (IST)
    Hero Image
    एमबीबीएस डॉक्टर के खिलाफ अब पीजीआइएमएस प्रशासन ने विभागीय जांच शुरू कर दी है।

    जागरण संवाददाता, रोहतक। पीजीआई में इंटर्नशिप कर रहे एमबीबीएस डॉक्टर की हिम्मत तो देखिये। खुद पता नहीं कहां समय गुजारते रहा, लेकिन अपनी जगह पीजीआई में अपने 12 पास दोस्त को मरीजों का इलाज करने के लिए भेज दिया। 12वीं पास फर्जी डॉक्टर ओपीडी में मरीजों का इलाज करता पकड़ा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद एमबीबीएस डॉक्टर के खिलाफ अब पीजीआइएमएस प्रशासन ने विभागीय जांच शुरू कर दी है। डायरेक्टर डा. सुरेश सिंघल ने बताया कि मामले की जांच के लिए चार वरिष्ठ चिकित्सकों की कमेटी गठित कर दी है। इस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही मामले में जांच आगे बढ़ाई जाएगी। 

    बता दें कि सोनीपत जिले के गांव निजामपुर माजरा निवासी साद को पीजीआइ के सुरक्षाकर्मी ने 7 अगस्त को ओपीडी में मरीजों का उपचार करते पकड़ा था। सुरक्षा कर्मियों ने जब उक्त युवक से उसकी डिग्री व पहचान-पत्र के बारे में पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया था।

    सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। आरोपित ने बताया कि उसका दोस्त एमबीबीएस करने के बाद पीजीआइएमएस में इंटर्नशिप कर रहा है। वह उसकी जगह पर ओपीडी में मरीजों का उपचार कर रहा था। पुलिस के ओपीडी में पकड़ा गया युवक अपने इंटरनेट मीडिया अकांउट पर मरीजों के उपचार के फोटो भी शेयर करता था।