Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार के फैन ने कर्ज लेकर खुद बना दी 'रोल्स रॉयस', एक्टर ने सिर्फ हाय-हेलो करके लौटाया

    Updated: Mon, 10 Nov 2025 09:56 AM (IST)

    महम के पंकज ने अक्षय कुमार के प्रति दीवानगी में रोल्स-रॉयस जैसी कार बनाई। वे इसे अक्षय को गिफ्ट करना चाहते थे, लेकिन मुंबई में निराशा हाथ लगी और आठ लाख का कर्ज हो गया। पंकज ने नौकरी छोड़कर कार बनाई, पर अक्षय से मुलाकात नहीं हो पाई। अब वह कार किराए पर देकर और नौकरी करके कर्ज चुकाएंगे। युवाओं को संदेश दिया कि किसी भी कलाकार को इतना न चाहो कि घर उजड़ जाए।

    Hero Image

    अनिता सिंहमार, महम। महम के निकट गांव खेड़ी का 21 वर्षीय पंकज एक स्थानीय युवक नहीं, बल्कि जुनून की मिसाल बन चुका है। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के प्रति दीवानगी में उसने 5 महीने तक रात-दिन मेहनत करके रोल्स-रायस जैसी कार तैयार कर डाली। वह इस कार को अपने पसंदीदा अभिनेता को गिफ्ट करना चाहता था, लेकिन मुंबई जाकर जो दर्द मिला, उसने उसके सपनों पर गहरी चोट कर दी और उसे कर्जदार भी बना दिया। पंकज रोहतक के एक ऑटोमोबाइल सर्विस सेंटर में डेंटर का काम करता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैकेनिकल और बाडीवर्क की समझ का इस्तेमाल करते हुए उसने रोहतक, दिल्ली, भिवानी, हिसार और आसपास के कई शहरों से पुराने स्पेयर पार्ट्स इकट्ठे किए। पिता कर्मवीर की नाराजगी और बार-बार की नोक-झोंक के बावजूद उसने अपने जुनून को नहीं छोड़ा। अंततः पिता को भी अनुमति देनी पड़ी।

    परिवार ने उसकी इस दीवानगी में लगभग 4 लाख रुपये महंगे ब्याज पर खर्च किए। पंकज ने अपनी नौकरी तक छोड़ दी और दिनरात कार को तैयार करने में लगा रहा। अक्टूबर में यह कार तैयार हुई। मुलाकात का आश्वासन मिलने पर ट्रक से गाड़ी को लेकर 11 अक्टूबर को मुंबई के लिए रवाना हुए और 19 अक्टूबर को वापसी की।

    पंकज ने अक्षय कुमार के पीएसओ और ड्राइवर राहुल से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि साहब को बता दिया है, आप आ जाइए। इतना सुनकर पंकज की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने 1 लाख 10 हजार रुपये में कंटेनर किराए पर लेकर कार मुंबई भेजी। साथ ही गांव के 8 लोग उसके साथ गए, जिनके रहने-खाने में 1 लाख 20 हजार रुपये लग गए। लगभग 50 हजार रुपये की किराए की गाड़ी लेकर वे अक्षय कुमार के घर पहुंचे।

    8 दिन इंतजार.... पर सिर्फ दूर से हाय-हेलो

    पंकज के अनुसार पहले 6 दिनों तक अक्षय कुमार मिलने नहीं आए। छठे दिन वे दूर से आए, बस हाय-हेलो कहा और बोले कि बाद में मिलेंगे। दो दिन और इंतजार कराया गया। फिर ड्राइवर ने बता दिया कि अक्षय कुमार देश से बाहर चले गए हैं, अब लौट जाओ, पता नहीं कब आएंगे। यह सुनकर पंकज टूट गया।

    65833946

    पंकज की कहानी उन हजारों युवा सपने देखने वालों के लिए भी संदेश है कि सितारों की दुनिया चमकदार जरूर है, लेकिन वहां पहुंचना हर किसी के लिए आसान नहीं। उसने युवाओं को संदेश दिया कि किसी भी कलाकार को इतना मत चाहो कि आपका घर तक उजड़ जाए। जिस कार को वह अक्षय कुमार को गिफ्ट करना चाहता था, अब वह इसे हरियाणवी फिल्मों, नाटकों और शूटिंग में किराये पर देगा, ताकि इससे कुछ कमाई हो सके।

    आठ लाख रुपये का कर्ज, अब नौकरी से चुकाएगा

    कार को बनाने और मुंबई यात्रा में पंकज के परिवार पर लगभग 8 लाख रुपये का कर्ज चढ़ चुका है। अब वह रोहतक की महिंद्रा कंपनी में डेंटर की नौकरी शुरू कर रहा है ताकि कर्ज उतार सके। अब वे 10 नवंबर 2025 से अपना काम शुरू करेंगे तथा अपने माता पिता के कर्ज को उतारेंगे।