Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में बिहार के नाबालिग से दो महीने बंधुआ बनाकर करवाया काम, हाथ कटने पर रात को सुनसान सड़क पर छोड़ा

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 11:10 PM (IST)

    रोहतक में एक 15 वर्षीय किशोर को बंधुआ बनाकर शारीरिक प्रताड़ना देने का मामला सामने आया है। बिहार के किशनगंज का रहने वाला यह किशोर दो महीने पहले कैथल मे ...और पढ़ें

    Hero Image
    पीजीआई में भर्ती बच्चा, कटा हुआ हाथ दिखाते हुए।

    जागरण संवाददाता, रोहतक। बिहार के जिला किशनगंज के गांव टेढ़ागाछ के रहने वाले करीब 15 वर्षीय किशोर को बंधुवा बनाकर एक व्यक्ति द्वारा दहलाने वाली शारीरिक प्रताड़ना दी गई है। किशोर से करीब दो माह तक बंधक बनाकर एक डेयरी संचालक द्वारा मजदूरी करवाई गई, लेकिन जब उसका हाथ मशीन से कट गया, तो इलाज की बजाय उसे सड़क पर रात के समय में अकेला छोड़ दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिन बाद बच्चा नूंह में किसी व्यक्ति के माध्यम से पुलिस के संपर्क में आया। इसके बाद पुलिस की ओर से उसके परिवार से संपर्क किया गया। उसका पीजीआई रोहतक इलाज चल रह है।

    बता दें कि एमडीडी ऑफ इंडिया की टीम सूचना मिलने पर पीजीआई में किशोर के पास पहुंची। उस दौरान किशोर ने टीम को बताया कि वह करीब दो माह पहले कैथल जिले में धान लगाने निकला था।

    बहादुरगढ़ स्टेशन पर ट्रेन छूटने के बाद एक व्यक्ति ने उसे दस हजार रुपये महीने का लालच देकर अपने साथ ले जाकर डेयरी में काम पर लगा दिया, लेकिन जब उसका हाथ चारा काटते समय मशीन में फंसकर कट गया, तो डेयरी मालिक ने हाथ की चमड़ी ब्लेड से काटी और मामूली पट्टी कर रात में सुनसान सड़क पर छोड़ दिया।

    वह दो दिन तक घायल अवस्था में भूखा-प्यासा भटकता रहा और नूंह पहुंच गया। वहां एक व्यक्ति की मदद से पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य गणेश कुमार, बाल कल्याण समिति जिला बाल संरक्षण अधिकारी व अन्य अधिकारियों ने बच्चे से मुलाकात की और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।