प्रभावशाली व्यक्ति ने किया गली में कब्जा
...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रोहतक : सुभाष नगर निवासी एक प्रभावशाली व्यक्ति ने नियमों को ठेंगा दिखाकर गली में चबूतरा बनाकर 15 फुट सरकारी जमीन पर कब्जा कर डाला है। चबूतरा बनाने से संकरी हुई गली से लोगों का गुजरना भी मुश्किल हो गया है। अवैध कब्जे की शिकायत लेकर कालोनी के लोग उपायुक्त कार्यलय पहुंचे। उन्होंने अवैध कब्जा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई कर कब्जा हटाए जाने की मांग की।
सुभाष नगर निवासी सतवीर सिंह, इंद्रपाल सिंह, जीतपाल सिंह, सीताराम, कृष्ण लाल एमएल जुनेजा, कृष्ण गोपाल, सुभाष मल्हौत्रा, जीपी जुनेजा, सुभाष वधवा, निहाल सिंह सहित कालोनी के अनेक व्यक्ति कब्जे के मामले को लेकर उपायुक्त के पास पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि कालोनी में रहने वाले एक प्रभावशाली व्यक्ति अपने मकान के बाहर 15 फुट का चबूतरा बनाकर आठ फुट का जाल लगा दिया है। 30 फुट गली में 23 फुट सरकारी जमीन पर कब्जा होने से गली संकरी हो गई और लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर चबूतरे को तुरंत प्रभाव से तुड़वाने की मांग की। उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। कालोनी के लोगों ने कहा कि प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की तो वह मुख्य मंत्री से मुलाकात कर इस मामले की शिकायत करेंगे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।