ऋषि-मुनियों ने की योग की खोज : कर्णपुरी
...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रोहतक : प्राचीन समय से ही ऋषि-मुनि योग द्वारा साधना करते आए है। ऋषि-मुनियों ने ही योग को ईजाद किया है। योग हर मनुष्य के लिए बहुत जरूर है। हम सभी को प्रतिदिन योग जरूर करना चाहिए। ये बात बाबा कर्णपुरी महाराज ने कही। वे शनिवार सुबह हुडा कांप्लेक्स पार्क में आयोजित योग शिविर में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। शिविर का आज पहला दिन था तथा इसका समापन 14 अक्टूबर को होगा।
योग गुरू सरदार हवा सिंह सैनी ने उपस्थित लोगों को योग का अभ्यास करवाते हुए कहा कि शरीर का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। अगर हमारा शरीर स्वस्थ होगा तभी हम हर कार्य को सुचारू रूप से कर सकेंगे। उन्होंने लोगों को अनुलोम-विलोम, कपाल भाति, भस्त्रिका, मंडूक आसन, पंपिंग प्राणायाम, भांभरी, उदगीत आदि प्राणायाम का अभ्यास करवाया। सैनी ने कहा कि योग हर आयु के मनुष्य के लिए जरूरी है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में योग का महत्व ओर ज्यादा बढ़ गया है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रूप से योग अवश्य करना चाहिए ताकि बीमारियों से बचा जा सेक।
इस शिविर में समिति के प्रधान धीरज सैनी, डॉ. आरके चौधरी, योग शिक्षक ईश्वर अग्रवाल, बिजेंद्र सिंह, जोगेंद्र सैनी, राजेश सैनी सहित महिलाएं व पुरूष उपस्थित थे।
पांच दिवसीय योग शिविर शुरू
सेक्टर एक स्थित देवीलाल पार्क में भारत निर्माण ट्रस्ट द्वारा संचालित स्वास्थ्य जागृति अभियान के तहत पाच दिवसीय चिकित्सा शिविर आरंभ किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रमुख समाजसेवी व सेवानिवृत अधीक्षक अभियंता धूमसिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। शिविर का संचालन भारत निर्माण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सत्यवान बरोदा ने किया। डॉ. बरोदा ने शिविर के प्रथम दिवस की योग कक्षा में उपस्थित साधक-साधिकाओं को योग की विभिन्न क्रियाएं जैसे आसन प्राणायाम, सूक्ष्म व्यायाम व योगिक जोगिंग का अभ्यास कराया। साथ ही बढ़ते हुए जीवन का अनुशासन, खान-पान व व्यवहार पर पड़ने वाले योग के प्रभावों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि विधिपूर्वक योग करने से ही लाभ होता है तथा समय व योग की मात्रा की भूमिका भी लाभ प्राप्त करने में मुख्य रोल अदा करती है। इस अवसर पर मुख्य रूप से अतर सिंह अहलावत, देवतनंद मिश्रा, सतपाल प्रधान, अशोक बजाज, तरूण शर्मा, भारत निर्माण ट्रस्ट के महामंत्री डॉ. नीटू, कपिला सहित अन्य उपस्थित थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।