'जोगी जाति को एसटी में किया जाए शामिल'
जागरण संवाददाता, रोहतक : अखिल भारतीय जोगी नाथ समाज ने जोगी जाति को एसटी वर्ग में शामिल किए जाने की मांग की है। वर्तमान में जोगी समाज के पास न तो जमीन है व न ही कोई हाथ का कार्य। यह बात हरियाणा प्रदेश जोगी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश जोगी ने कही।
उन्होंने कहा कि जोगी समाज शिक्षा की दृष्टि से काफी पिछड़ा हुआ है। इन लोगों के पास रोजी-रोटी कमाने के साधन तक उपलब्ध नहीं हैं। समाज के जिला प्रधान उमेश शास्त्री ने बताया कि प्रदेश के अंदर जोगी जाति को एसटी में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि कुरूक्षेत्र के अंदर प्रदेशाध्यक्ष सुरेश जोगी के प्रयासों व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आशीर्वाद से जोगी समाज का एक शिक्षण संस्थान खोला जाएगा। इसमें जोगी समाज के बच्चे पढ़-लिखकर अपने पैरों पर खडे़ हो सकेंगे। वहीं प्रदेश प्रवक्ता महेश फरमाणा ने बताया कि 26 अगस्त को प्रदेश कार्यकारिणी ने सभी जिला अध्यक्षों व ब्लाक अध्यक्षों की बैठक यमुनानगर जगाधरी की ब्राह्माण धर्मशाला में बुलाई है। बैठक में जोगी समाज की शिक्षा, आर्थिक, राजनैतिक स्थिति पर विचार किया जाएगा। इस अवसर पर रामफल खरब, सत्यनारायण योगी, कुलदीप, सतीश कुमार, बलबीर सिंह, राम कंवार भट्टी, बलवान बल्हारा, जोगेंद्र, जयकिशन लख्खी, प्रदीप, सुनील मोर आदि जोगी समाज के सदस्य उपस्थित थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।