Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फूलों पर लगा महंगाई का ग्रहण

    By Edited By:
    Updated: Sat, 31 Dec 2011 05:45 PM (IST)

    रोहतक, जागरण संवाददाता : नववर्ष पर युवाओं में रेड रोज खरीदने के लिए होड़ लग जाती है। नववर्ष से एक दिन पूर्व ही युवा गुलाब खरीदारी कर रहे हैं। कोई सिंगल गुलाब खरीद रहा है तो कोई गुलाब का गुलदस्ता बनवा रहा है। हालांकि रेड रोज खरीदने के लिए युवाओं की सबसे ज्यादा भीड़ वैलेंटाइन डे को लगती है। लेकिन नववर्ष पर भी कई युवा अपने मित्रों को गुलाब देकर नववर्ष की शुभकामना देते हैं। फूल विक्रेताओं की मानें तो करीब 5 लाख रुपये के फूलों का कारोबार जिले में अकेले नववर्ष पर होता है। लेकिन इस बार फूलों की कीमतों में खासा इजाफा हुआ है। इसके चलते बाजार में मंदी भी हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नववर्ष पर लोगों की मांग व पूर्ति को देखते हुए फूल विक्रेताओं ने पहले से ही फूलों का स्टाक जमा कर लिया। ताकि फूलों की कमी का सामना न करना पड़े। शहर में किला रोड, मॉडल टाउन, सेक्टर फूल मिलने के स्थान हैं। दिल्ली रोड स्थित फूल विक्रेता संजीव कहते हैं कि पिछले वर्ष उनके पास फूलों की कमी हो गई थी। इस वजह से उन्होंने फूलों का स्टॉक जमा कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस बार गुलाब के फूलों की कीमत में दो रुपए की वृद्धि हुई है। जो गुलाब पिछले वर्ष 5 से 10 रुपए में बिक रहा था। वह इस वर्ष 10 से 15 रुपये में मिलेगा। वहीं जो बुके 800 रुपये की थी वह इस बार 100 रुपये में मिलेगी। रोज खरीदने आए गवर्नमेंट कॉलेज के छात्र संजय का कहना है कि नववर्ष की बधाई के साथ कुछ देना अच्छा लगता है। खाली विश करना ठीक नहीं लगता। कोई कार्ड देता है तो कोई फूल। उसने बताया कि उसने भी अपने मित्र को गुलाब के साथ नववर्ष की बधाई देने का मन बनाया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर