रमेश सहगल बने हिंदू संस्था के प्रधान
...और पढ़ें

रोहतक, जागरण संवाददाता : हिंदू शिक्षण संस्था के प्रधान पद का ताज इस बार रमेश सहगल के सिर पर सजा है। रविवार को संस्था की गर्ल्स विंग में हुए चुनाव में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी सुंदर लाल सेठी को आठ मतों से पराजित कर यह ताज हासिल किया। उन्हें तीन साल के लिए चुना गया है।
चुनाव अधिकारी एनएन गिरोतरा ने बताया कि प्रधान पद के लिए इस बार दो पैनल मैदान में थे। जिनमें से एक सुंदर लाल सेठी का जबकि दूसरा रमेश सहगल का था। चुनाव के लिए रविवार को सुबह करीब 11 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। मतदान प्रक्रिया में संस्था की जनरल बॉडी के सौ सदस्यों ने भाग लिया। बता दें कि संस्था के एक हजार सदस्य हैं जिन्होंने करीब एक माह पहले मतदान के माध्यम से ही संस्था की जनरल बॉडी के सौ सदस्यों को चुना था। जनरल बॉडी के इन सौ सदस्यों ने आज मतदान में भाग लिया। मतदान प्रक्रिया दोपहर बाद तीन बजे तक चली। इसके बाद मतगणना हुई जोकि सायं तक चली। इस चुनाव में रमेश सहगल को 54 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सुंदर लाल को 46 मत ही मिल सके। उप प्रधान पद के लिए ओम प्रकाश जुनेजा व कृष्ण लाल आहुजा के बीच कांटे का मुकाबला रहा। जिसमें ओम प्रकाश ने बाजी मारी। ओम प्रकाश को 52 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कृष्ण लाल को 47 मतों से संतोष करना पड़ा। इनके चुनाव में एक मत रद्द हो गया। महा सचिव पद के लिए भारत भूषण बठला और राजेश कत्याल के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें भारत भूषण को 62 मत मिले जबकि राजेश कत्याल को 36 मत मिले। इनके चुनाव में दो मत रद्द हो गए। वहीं, कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रदीप सपड़ा और गुलशन चावला के बीच टक्कर हुई, जिसमें प्रदीप को 63 जबकि गुलशन को 37 मत मिले। इस चुनाव में प्रदीप ने विजयश्री का स्वाद चखा। इस चुनाव में विजयी उम्मीदवारों के समर्थकों को जब चुनाव परिणामों का पता चला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने गुलाल उड़ा कर एक-दूसरे को जीत की बधाई दी। बधाई देने का सिलसिला देर सायं तक चल रहा था।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।