Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कोविड 19 के बचाव को लेकर एसडीएम ने बनाई कमेटियां

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 12 Jan 2022 08:12 PM (IST)

    महम के एसडीएम ने सरकार के आदेशानुसार कोविड-19 से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाए जाने के लिए अनेक कमेटियां गठित की हैं। जो तहसीलदार नायब तहसीलदार शिक्षा अधिकारी व पंचायत अधिकारियों की देख रेख में कोरोना बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाएंगी। जागरूकता अभियान की शुरूआत एसडीएम ने बुधवार को क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गावों में जाकर की।

    Hero Image
    कोविड 19 के बचाव को लेकर एसडीएम ने बनाई कमेटियां

    संवाद सहयोगी, महम : महम के एसडीएम ने सरकार के आदेशानुसार कोविड-19 से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाए जाने के लिए अनेक कमेटियां गठित की हैं। जो तहसीलदार, नायब तहसीलदार, शिक्षा अधिकारी व पंचायत अधिकारियों की देख रेख में कोरोना बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाएंगी। जागरूकता अभियान की शुरूआत एसडीएम ने बुधवार को क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गावों में जाकर की। उन्होंने ग्रामीणों को अपनी ओर से फ्री मास्क वितरित किए। कोविड से बचाव को लेकर एसडीएम प्रदीप अहलावत ने बुधवार को क्षेत्र के गांव भैणी भैरो, भैणी महाराजपुर, भैणी सूरजन व सैमाण गांवों का दौरा कर जागरूकता अभियान की शुरूआत की। एसडीएम ने ग्रामीणों को इस बिमारी से बचने के लिए टीकाकरण करवाने व मास्क आदि लगाकर ही घरों से बाहर निकलने की सलाह दी। उन्होंने कहा की बचाव ही इस बिमारी पर विजय पाने का तरीका है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है वे वैक्सीन अवश्य लगवाएं। कोरोना का नया ओमिक्रान वैरिएंट तेजी से फैल रहा है। इसलिए बचाव के लिए सभी नियमों का पालन करना जरूरी है। जो लोग वैक्सीन नहीं लगवाऐंगे उन्हें किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एसडीएम के अलावा नायब तहसीलदार दीपक कुमार की टीम ने शेखपुर तीतरी, भराण व अजायब गावों का दौरा किया व मास्क बांटे। वहीं, लाखनमाजरा के नायब तहसीलदार मुकुल ने बैंसी व खरैंटी गावों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया। एसडीएम ने जागरूकता अभियान के साथ साथ लोगों की समस्याएं भी सुनी व उसी समय संबंधित अधिकारियों को उन्हें हल करने के आदेश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें