रोहतक में मच्छरों से बचाने के लिए 16 भैंसों को तालाब में छोड़ा, फिर हुआ कुछ ऐसा... CCTV देख उड़ गए होश
रोहतक के खैरडी गांव में अज्ञात चोर 16 भैंसें चुरा ले गए जिनकी कीमत करीब 12 लाख रुपये है। मच्छरों से बचाने के लिए भैंसों को तालाब में छोड़ा गया था। सीसीटीवी फुटेज में चोर भैंसों को दादरी जिले की ओर ले जाते दिखे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, कलानौर (रोहतक)। हरियाणा के रोहतक जिले के गांव खैरडी में शुक्रवार देर रात करीब एक बजकर 19 मिनट पर अज्ञात पशु चोर कई परिवारों की 16 भैंस चोरी कर ले गए। मच्छरों से बचने के लिए भैसों को तालाब में पशुपालकों ने छोड़ा था। चोरी गई भैंसों की कीमत लगभग 12 लाख रुपये है।
दरअसल, खैरडी गांव के कुछ ग्रामीण अपनी भैंसों को रात को मच्छरों से बचाने के लिए गांव के ही तालाब में छोड़ देते है। भैंसों की रखवाली के लिए 1 या 2 घंटे बाद पशु मालिक बारी-बारी से ड्यूटी देते हैं। रात को पशुपालकों ने अपनी 16 पशुओं को तालाब में मच्छरों से बचाव के चलते छोड़ा था।
रात करीब 12 बजकर 30 मिनट पर एक पशुपालक अपनी ड्यूटी खत्म होने के बाद तालाब से वापस अपने घर चला गया। दूसरा पशुपालक जब ड्यूटी देने के लिए पहुंचा तो उसे भैंस तालाब में नहीं मिली। आसपास के एरिया में तलाश की, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा।
इसी बीच पशुपालक आसपास के गांव में पशुओं को ढूंढने के लिए निकल गए, लेकिन पशुओं का पता नहीं लग पाया। इसके बाद गांव में मुख्य मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक की गई तो उसमें देखा गया कि करीब 1 बजकर 19 मिनट पर उनके पशुओं को 1 पशु चोर हांकता हुआ दादरी जिला की तरफ जा रहा है।
उसके पीछे -पीछे एक गाड़ी भी चल रही। यही नहीं फुटेज में एक बाइक सवार भी दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों को शक है कि अज्ञात पशु चोर उनकी भैंसों को चोरी करके ले गए है। बता दें कि 4 दिन पहले काहनौर गांव में भी भैंस चोरी का प्रयास किया गया था। ग्रामीणों के आने के पर चोर भैंस छोड़कर फरार हो गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।