आरुष हेड ब्वाय व तनु बनीं हेड गर्ल
संवाद सहयोगी, कलानौर : वेद मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नए सत्र के शुरुआत में विशेष ड्यूटी वितरण क
संवाद सहयोगी, कलानौर : वेद मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नए सत्र के शुरुआत में विशेष ड्यूटी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मां सरस्वती की पूजा के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत की गई। स्कूल द्वारा विभाजित चारों सदनों के बच्चों ने परेड मार्च की। इसके आदि अधिकार देने का संस्कार कार्यक्रम शुरू किया गया। आरुष जुनेजा 12वीं को स्कूल हेड ब्वाय, तनु वधवा 12वी को स्कूल हेड गर्ल, गगन चावला 12वीं को हेड ब्वाय तथा दीपिका 12वीं को उप हेड गर्ल चुना गया। वहीं स्कूल के अनेमनि सदन में सीनियर में हेड तमन्ना बौंदवाल व जूनियर में आकाश, बैलाडोना सदन में सीनियर में हेड अभिनव चांगील व जूनियर में अंश, ब्लूबैल सदन में सीनियर में हैड दीपक, जूनियर में राहुल को सदन हैड की उपाधि से नवाजा गया। सभी को स्कूल मैनेजमेंट द्वारा बैज देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सभी कक्षाओं को कमोनिटर को भी सम्मान दिया गया। स्कूल में आए नए छात्रों व अध्यापकगण को भी मैनेजमेंट द्वारा आदर व सम्मान किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य बाईनाथ नायक ने स्कूल के सभी अध्यापकगण को पूरे सत्र के लिए उनकी ड्यूटी से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि बच्चा स्कूल से ही लीडरशिप की भावना सीखता है इसलिए स्कूल में इस तरह के कार्यक्रम आवश्यक हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।