Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धूमधाम से मनाया विदाई समारोह

    By Edited By:
    Updated: Sat, 07 Mar 2015 05:12 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, रोहतक : सिल्वर हिल्स स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस विदाई समारोह के स ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, रोहतक : सिल्वर हिल्स स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस विदाई समारोह के साथ-साथ स्कूल में प्रथम बार बैठने वाली नौवीं कक्षा का स्वागत समारोह का भी आयोजित हुआ। समारोह में विभिन्न गतिविधियां आयोजित हुई, जिनमें मोमबत्ती जलाना, 10 सेकेंड में ज्यादा से ज्यादा गिलास पानी पीना, 30 सेकेंड में अधिक गुब्बारे फुलाना, म्युजिकल चेयर गेम प्रतियोगिता आदि के साथ छात्र करिश्मा जांगड़ा, सुप्रिया, दीपिका नैन आदि ने सोलो डांस किया। विद्यालय में बेस्ट परफोरमेंस के लिए ख्याहिश बल्हारा को चुना गया, मिस्टर हैंडसम के लिए आशीष पंवार व मिस सुंदरी के लिए वीना कुंडू को चुना गया। वहीं बेस्ट एंक¨रग के लिए दीप्ति जांगडा व बेस्ट स्टूडेंट के लिए विक्रांत व मनीष का चयन हुआ। संस्था के संस्थापक रोहतास बल्हारा एडवोकेट ने बच्चों की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या आंसू शर्मा, रविता बल्हारा, अनिता, सीमा दहिया, प्रीति, प्रियंका दहिया व मंजूबाला आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें