परमवीर चक्र विजेता को मिलेंगे दो करोड़ रुपये : हुड्डा
जागरण संवाददाता, रोहतक : मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश में रक्षा कर्मियों को विभिन्न योजनाओं के तहत दी जाने वाले पुरस्कार व वित्तीय सहायता राशि में अभूतपूर्व वृद्धि की घोषणा की है। इसमें सबसे ज्यादा इजाफा वीरता पुरस्कारों के तहत दी जाने वाली राशि में किया गया है। मुख्यमंत्री हुड्डा ने हरियाणा एक्स सर्विसिज लीग को भवन निर्माण के लिए 51 लाख रुपये की राशि देने की भी घोषणा की। सीएम ने सेक्टर-चार में हरियाणा भूतपूर्व सैनिक लीग भवन की आधारशिला भी रखी।
सीएम हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पिछले नौ वर्ष के दौरान फौजी जवानों और भूतपूर्व सैनिकों सहित स्वतंत्रता सेनानियों व उनके आश्रितों को पूरा मान-सम्मान दिया है और उनकी हर समस्या के समाधान की कोशिश की है। सीएम ने कहा कि वन रैक, वन पेंशन की कई सालों से माग लंबित थी और पिछले लगभग दो दशकों से इसे लागू करवाने के लिए वे प्रयासरत थे। उन्होंने कहा कि रोहतक के सासद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूर्व सैनिकों की इस माग को लागू कराने के लिए अथक मेहनत की है। उन्होंने कहा कि सासद दीपेंद्र सिंह हुड्डा इस कार्यक्रम के माध्यम से पूर्व सैनिकों से रूबरू होना चाहते थे लेकिन कमर में दर्द होने की वजह से वे यहा नहीं आ पाए और उन्होंने संदेश भेजकर पूर्व सैनिकों की यह माग पूरी होने पर उन्हे बधाई दी है।
देश व प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले सैनिकों की शौर्य सम्मान देते हुए हुड्डा ने वीरता पुरस्कार के अंतर्गत दी जा रही राशि में छह गुणा से अधिक तक वृद्धि करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में परमवीर चक्र विजेताओं को दी जा रही 31 लाख रुपये की राशि को बढ़ाकर सर्वाधिक दो करोड़ रुपये, महावीर चक्र के लिए राशि को 21 लाख रुपये से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये तथा अशोक चक्र विजेताओं को 31 लाख रुपये से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये किया गया है।
युद्ध के दौरान वीरता के लिए दिए जाने वाले पुरस्कारों में वीर चक्र के लिए 15 लाख रुपये की पुरस्कार राशि को बढ़ाकर 50 लाख रुपये, सेना, नौसेना व वायु सेना वीरता पुरस्कार राशि को 7.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 21 लाख रुपये, मेन्शन-इन-डिस्पैचिज वीरता पुरस्कार की राशि को 5.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिा गया है। इसी प्रकार शांति के दौरान दिये जाने वाले वीरता पुरस्कारों में कीर्ति चक्र पुरस्कार की राशि को 21 लाख रुपये से बढ़ाकर 51 लाख रुपये, शौर्य चक्र के लिए 15 लाख रुपये की राशि को बढ़ाकर 31 लाख रुपये, सेना, नौसेना व वायु सेना वीरता पुरस्कार राशि को 7.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये तथा मेन्शन-इन-डिस्पैचिज वीरता पुरस्कार की राशि को 5.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 7.50 लाख रुपये किया गया है।
हुड्डा ने वीरता पुरस्कारों पर वार्षिकी पुरस्कार राशि में 10,000 से 50,000 रुपये तक इजाफा करने की घोषणा की है। परमवीर चक्र के लिए वार्षिकी की दर 2.50 लाख रुपये से बढ़ाकर तीन लाख रुपये, अशोक चक्र के लिए दो लाख रुपये से बढ़ाकर 2.50 लाख रुपये, महावीर चक्र के लिए 1.90 लाख रुपये से बढ़ाकर 2.25 लाख रुपये, कीर्ति चक्र के लिए 1.50 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.75 लाख रुपये, वीर चक्र के लिए 1.10 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये, शौर्य चक्र के लिए 70,000 रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये, सेना, नौसेना व वायु सेना वीरता पुरस्कार के लिए 40,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये तथा मेन्शन-इन-डिस्पैचिज वीरता पुरस्कार के लिए 20,000 रुपये से बढ़ाकर 30,000 रुपये कर दी गई है। ारतीय पूर्व सैनिक संघ के प्रधान बलबीर सिंह ने मुख्यमंत्री हुड्डा को हैट व स्टिक भेंट कर उनका स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि वन रैक वन पैंशन लागू होने से देश के 23 लाख पूर्व सैनिकों को लाभ मिलेगा और हरियाणा में पूर्व सैनिकों की संख्या लगभग ढाई लाख है।
इस अवसर पर हरियाणा पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष कमांडर इंद्र सिंह, कर्नल करण सिंह, लेफ्टिनेंट जेबीएस यादव, मेजर जनरल समे राम, मेजर जनरल श्रीकांत, कर्नल आरएस बुधवार, कर्नल आरएस मलिक, कर्नल जेएस बल्हारा, कैप्टन बलवान सिंह, कैप्टन जगबीर मलिक, कैप्टन इंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।