Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी का किया जोरदार स्वागत

    By Edited By:
    Updated: Tue, 13 Aug 2013 10:11 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, सांपला : विश्व लिस गेम्स की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता पूनम खत्री का गांव कसरैटी पहुचने पर ग्रामीणों ने उसे पलकों पर बैठा लिया। सुबह से ही स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी का ग्रामीण बेसर्बी से इंतजार कर रहे थे। ज्यों ही पूनम गांव में पहुची ग्रामीणों ने उसका जोरदार स्वागत किया। इससे पहले पूनम को दिल्ली से काफिले के साथ गांव तक लाया गया। गांव में समारोह पूर्वक गांव की बहू पूनम को फूल व नोटों की मालाओं सहित अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया। ग्रामीणों का कहना था कि पूनम ने स्वर्ण पदक जीतकर पूरे देश के साथ-साथ क्षेत्र का नाम भी विश्व मानचित्र पर स्वर्ण अक्षरों में दर्ज कर दिया। पूनम के गोल्ड जीतने की खबर मिलते ही गांव कसरैंटी में जश्न का माहौल बना हुआ है। गांव व आस पास के लाग लगातार विजेता के घर बधाई देने आ रहे थे। हर कोई गांव की लाडली पूनम पर नाज करता दिखाई दे रहा था। पूनम के कोच सुदेश कुमार ने बताया कि जब यह लड़की उसके पास कोचिंग के लिए आई उसे उसी समय आभास हो गया था कि एक दिन जरूर देश के लिए गोल्ड जीतेगी। उन्होने बताया कि इसके अंदर शुरू से ही कड़ी मेहनत करने का जज्बा था। जिस समय दूसरे खिलाड़ी आराम कर रहे होते उस वक्त भी यह मैदान में पसीना बहा रही होती थी। गौरतलब है कि विश्व पुलिस प्रतियोगिता एक से दस अगस्त के बीच बेलपास आयरलैंड में आयोजित हुई। एसएसबी की तरफ से 69 से 75 किलोग्राम भार वर्ग में पूनम खत्री ने बाक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाते हुए देश का नाम रोशन कर दिया। पूनम के ससुर विरेंद्र ने बताया कि यदि लड़कियों को घर की चारदिवारी में कैद ना करके उनके अंदर छिपी प्रतिभा को पहचान लिया जाए तो आज लड़किया हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकती है। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस से मुकेश राणा, रामे, सरपंच राजेंद्र सहित काफी संख्या में बाहर से लोग सम्मान समारोह में शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर